दबंगो द्वारा चरनोई भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सौपा ज्ञापन

0
85

चरनोई भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा

सागर। मामला थाना बंडा अंतर्गत ग्राम पिपरिया चौदा का हैं जहाँ ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि गांव की सरकारी चरनोई भूमि पर अवैध कब्जा किया गया हैं जिसे लेकर आज ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीएसपी हेड क्वाटर संजय खरे को मामलें की शिकायत के संबंध में ज्ञापन सौंपा
मामला बंडा के ग्राम पिपरिया चौदा का हैं जहाँ आरोप हैं कि मवेशियों के लिए चरनोई जमीन पर दबंग लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है जिसके चलते जब मवेशी उक्त चरनोई जमीन पर जाते हैं तो दबंग उन्हें वहां से खदेड़ देते हैं। यहां तक की दबंगों ने चरनोई जमीन पर कब्जा कर फसल भी बो दी है। जिसके चलते अब गांव की मवेशियों के लिए दिक्कतें खड़ी हो गयी हैं
ज्ञापन में बताया गया कि ग्रामीणों ने जब चरनोई जमीन की दबंगों से बात की तो उलटा उन्होंने ग्रामवासियों पर हमला कर जातिगत अपमानित किया। ग्राम पंचायत पिपरिया चौदा के लोगों ने एसपी के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा है कि उक्त ग्राम में शासकीय भूमि खसरा नं. 774/1 रकवा 59 हेक्टेयर भूमि गोचर के लिए शासन द्वारा पशुओं के लिए आवंटित की थी। वहां से नदी जाने के लिए आम रास्ता है। पिछले दिनों उक्त जमीन पर राजू यादव की गिट्टी क्रेशर है जो वर्तमान समय में चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here