नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा मालथौन में 2 करोड़ की लागत की कन्या छात्रावास भवन का लोकार्पण

नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा मालथौन में 2 करोड़ की लागत की कन्या छात्रावास भवन का लोकार्पण

मालथौन के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

सागर –

  प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मालथौन में एक करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए बाबू जगजीवन राम अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया। यह छात्रावास 50 सीटर है। उन्होंने इस अवसर पर 32 लाख 22 हजार रुपए की लागत से बनने वाली सीमेंट कंक्रीट सड़क का भूमि पूजन भी किया। सीमेंट सड़क लोकसेवा केंद्र से छात्रावास के बीच बनेगी।

इस अवसर पर दुर्ग सिंह परिहार, रावराजा राजपूत, गोविंद सिंह खिरिया, राणाजी बुंदेला, राजेंद्र सिंह रामछायरी, नीलकमल सिंह राजपूत, एसडीएम शैलेंद्र सिंह, एसडीओपी सुमित केरकट्टा, कार्यपालन यंत्री पीआईयू पीडब्ल्यूडी विजय सिंह और नागरिक गण मौजूद थे।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मालथौन के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मालथौन को हरा भरा बनाने के लिए व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि एक पूरे दिन वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलेगा।

उन्होंने कहा कि मालथौन में आवासों का कार्य तेजी से हो रहा है। मालथौन में कोई भी आवासहीन नहीं रहेगा। जल्द ही आवासहीन को पट्टे दिए जाएंगे। मालथौन में पहले 1633 आवास स्वीकृत हुए थे। अब और 2663 स्वीकृत किए गए हैं। जितने आवास 100 साल में नहीं बने उतने 1 साल के अंदर बनकर तैयार होंगे। मालथौन की नल जल योजना के लिए 45 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है। अगले माह से कार्य शुरू हो जाएगा। आने वाले 1 साल से डेढ़ साल में प्रत्येक घर में टोटी से पानी मिलने लगेगा। सिंचाई विभाग के पास जो तालाब था उसे नगर परिषद के पेयजल के लिए दिया गया है। मालथौन के 50 वर्षों तक पानी के लिए कमी नहीं होगी। स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत 770 लोगों को लाभ मिला है।

नगर परिषद के लिए  10 टाटा मैजिक,  एक ट्रैक्टर, एक जेसीबी, एक फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराई गई है। ताकि परिषद अपना कार्य अच्छे से कर सकें।

उन्होंने कहा कि मालथौन में एक शानदार.स्टेडियम बनेगा ,थाने के पास पार्क के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह शमशान घाट, ऑटोटोरियम, मॉडल रोड, शादी घर बनाया जाएगा जिससे मालथौन के लोगों को सुविधाएं मिलेगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top