सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज योजनान्तर्गत सफाई मित्रों को आधुनिक सफाई उपकरण उपलब्ध कराने योजना बनाये – निगमायुक्त 

0
34

सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज योजनान्तर्गत सफाई मित्रों को आधुनिक सफाई उपकरण उपलब्ध कराने योजना बनाये – निगमायुक्त 

सागर

सुरक्षा चैलेंज योजनान्तर्गत सफाई मित्रों को सुरक्षा एवं सुविधायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निगम आयुक्त आर.पी.अहिवार ने सीवर एवं सैप्टिक टेंकों की सफाई करने वाले कर्मचारी चाहे वह सरकारी क्षेत्र के हो या निजी क्षेत्र के हो उनकी स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं उन्हें बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये नगर सफाई मित्रों एवं बैंकों के मैनेजरों की बैठक ली।

बैठक में विशेषकर ऐसे प्रायवेट सफाई मित्र जो इस कार्य में संलग्न है और बिना कोई सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखें बिना अगर यह काम करते है तो उन्हें कार्य के उपयोग में आने वाली आधुनिक मशीनें और सुरक्षा उपकरण जिनसे पूरी सावधानी हो वे इस कार्य को कर सकें उनकों उपलब्ध कराने बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई ताकि उन्हें आर्थिक लाभ के साथ साथ उनकी सुरक्षा भी हो सकें इस संबंध में उन्होंने निगम इंजीनियरों को एक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये ताकि आगे की कार्यवाही की जा सकेंं।

बैठक में उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, राजकुमार साहू, संयम चतुर्वेदी, दीपक श्रीवास्तव, गौरव राजपूत,रोमिल , यूनियन बैंक और मध्यांचल बैंक के मैनेजर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here