जल शक्ति अभियान के अंतर्गत रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के द्वारा भूमिगत जलस्तर में वृद्वि कर सकते है-निगमायुक्त
सागर-
जल-शक्ति अभियान के अंतर्गत जल संवर्धन एवं संरक्षण हेतु सनराईज मेगा सिटी कालोनी में बनाये गये रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम को नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने निगम इंजीनियरों के साथ मौके पर जाकर देखा और इंजी.प्रकाश चैबे से उसके निर्माण की विधि और उसके लाभ के बारे में जानकारी लेकर जल संरक्षण एवं जल संवर्धन की दिशा में इसको उपयोगी मानते हुये प्रत्येक कालोनाईजर को यह विधि अपनाने की अपील की।
नाला में बहने वाले पानी का संवर्धन:- कालोनी के बीच से बहने वाले पानी को व्यर्थ ना बहरने देने की बजाय उसे भूमिगत जल स्त्रोतों को रीचार्ज किया जा रहा है इसके नालें का पक्का निर्माण करके उसके साईड में एक निश्चित दूरी पर आडे़ पाईप लाईन लगाये गये है जो 8-10 फुट भूमि में गड़े है इससे नाले में जब पानी भरता है तो वह पानी इन आड़े पाईपों से भूमि में जाता है इससे पास में कुंऐ में 12 माहों पानी रहता है।
घरों से निकलने पानी का उपयोग:- कालोनी में हर मकानों की छतो से निकलने वाले पानी को पाईप के माध्यम से नीचे लाया जाता है और फिर एक पाईप के माध्यम से शोकपिट गड्डा तक भेज दिया जाता है फिर पाईप के माध्यम से गहराई तक भेज दिया जाता है जिससे आस पास के भूमिगत जलस्तर में वृद्वि होती है।
पार्को में रैन वाटर हार्वेटिंग:- पार्को में रैन वाटर हार्वेटिंग की कुछ तकनीक अलग है इस संबंध में इंजी.प्रकाश चैबे ने बताया कि पार्क को भूमि को ऊपर उठाकर बनाना चाहिये और उसका ढाल किसी एक कोने में देकर एक 6 फुट चैडा गोलाई में गड्डा खोदकर जिसकी लगभग 8 फुट गहराई हो उसमें 6 फुट गहरा और 4 चार फुट गोलाई का सीमेंट का पाईप डाला जाता है फिर उसमें गिट्टी-रेत डालते है ताकि पार्क का पानी इस गड्डे के माध्यम से सीधा जमीन में जाये। साथ ही दो फुट गोलाई में इसलिये गड्डा खोदते है कि आसपास से भी जल का रीचार्ज होता रहे । इस अवसर पर सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री महोदव सोनी, इंजी. प्रकाश चैबे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।