दस्तक अभियान के तहत-दस्त नियत्रंण कार्यक्रम का
शहरी आगंनबाड़ी आशा और कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण
सागर –
दस्तक अभियान को सफल बनाने और कार्ययोजना अनुसार 19 जुलाई से 18 अगस्त के दौरान आगंनबाडी, आशा, एएनएम के दल द्वारा 5 साल तक के बच्चों में बीमारियों का चिन्हाकंन एवं उपचार व रिफर प्रबंधन संबंधी शहरी सागर क्षेत्र की समस्त आगंनबाडी, आशा कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सागर में प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस.आर.रोशन द्वारा इस उन्मुखीकरण प्रशिक्षण हेतु दस्तक अभियान 5 साल तक के बच्चों में बीमारी एवं उपचार व रिफर सेवायें महिला बाल विकास विभाग की आगंनबाडी आशा, कार्यकर्ता और एएनएम के दल के रूप में 19 जुलाई से 18 अगस्त 2021 तक घर-घर जाकर 05 साल तक के बच्चों में जन्मजात विकृत, निमोनिया, दस्त, स्तनपान, विटामिन ए, खून की कमी हेतु स्केल ने विकास वृद्धि मापना, आइरन सीरप, वजन लेना, विकास वृद्धि, कुपोषण अन्य सर्वे पश्चात् सूची अनुसार बीमारियों का प्रबंधन एवं उपचार करना तथा आवश्यकता अनुसार रिफर करना आदि कार्य उक्त दल द्वारा कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन सहित घर-घर जाकर परामर्ष किया जावेगा।
आईडीसीएफ के तहत दस्त नियत्रंण पखवाडा में दस्तक दल द्वारा उन परिवार में जहां एक या तीन बच्चें मिलते उन्हे ओ.आर.एस.के पैकिट वितरण करना और ओ.आर.एस बनाने का तरीका बतलाना और ओ.आर.एस को लेने का तरीका ,समय आदि का परामर्श देना ,तथा दस्त ग्रस्ति बच्चों को जिंक गोली 14 दिवस तक देना किस प्रकार उनका सेवन बच्चों को कराना की विधि अभिभावक को बतलाई जावेगी। साथ में डॉ.आशीष जैन जिला स्वास्थ्य अधिकारी-3 /जॉली शाबू डीपीएचएनओ, सुशील चौरसिया द्वारा उपस्थित कार्यकर्त्ताओं को प्रपत्र किस प्रकार भरना और ब्लाक स्तर पर उनका सूचीबद्ध कर उनको बीमारी हेतु उपचार व रिफर व्यवस्था हेतु उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया ।