सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग योजना के तहत एमपीईबी ने उपभोक्ताओं को लकी ड्रा में उपलब्ध कराया स्मार्टफोन
सागर-
मध्य प्रदेश विद्युत मंडल द्वारा सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग योजना के लकी ड्रा विजेताओं को मकरोनिया स्थित सभाकक्ष में मुख्य अतिथि सागर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा स्मार्टफोन उपलब्ध कराया गया उन्होंने सागर विधानसभा से सिविल लाइन निवासी सुरेंद्र कुमार चौरसिया को प्रमाण पत्र सहित मोबाइल प्रदान किया।
विधायक शैलेंद्र जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे प्रयोग समय-समय पर होते रहना चाहिए तो विद्युत मंडल एवं उपभोक्ता के बीच खाई पाटने में सफलता मिलती है उपभोक्ता में विश्वास जागता है एवं किसी प्रकार की त्रुटि होने की संभावना नहीं रहती है।
इस योजना को महत्वपूर्ण योजना बताते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को धीरे-धीरे इसकी आदत डालना चाहिए और घर बैठे अपनी रेटिंग स्मार्ट बिजली एप पर अपलोड कर सुविधा का लाभ लेना चाहिए इससे लोगों को त्रुटि रहित बिल प्राप्त होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं मुख्य अभियंता सीएल वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया उन्होंने बताया कि वर्तमान में जो बिजली खरीदी जाती है वह लगभग ₹5 यूनिट की लागत शहरी क्षेत्र में वसूल हो जाती है परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में ₹1 से भी कम वसूली हो पाती है माननीय विधायक जी से अपेक्षा की कि वह जनभागीदारी से राजस्व वसूली में पहल करें कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधीक्षण अभियंता एमके चौधरी कार्यपालन अभियंता एमके स्वर्णकार एसके सिन्हा जितेंद्र तंतुवाय विकास मिश्रा आरके अर्जरिया अमित पोरवाल किशोरी लाल रैकवार आरआर पाराशर पवन रावत संचालन जिनेश जैन ने किया और आभार एमके चौधरी ने व्यक्त किया।