विश्वविद्यालय के राज्यस्तरीय स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम 

0
133

विश्वविद्यालय के राज्यस्तरीय स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम 

डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के राज्यस्तरीय स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में 3 एम पी सिग्नल कंपनी एनसीसी व शिक्षाशास्त्र के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रोफेसर जनक दुलारी आही, माननीय कुलपति, डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर (एमपी) और 3 एमपी सिग्नल कंपनी एनसीसी, सागर (म.प्र.) के सीनियर डिवीजन कैडेट्स, पीआईस्टाफ, एनसीसी अधिकारी, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, गैर-शैक्षणिक कर्मचारीयों ने सामूहिक रूप से लगभग तीस फलदार पौधे लगाए। इस अवसर पर एएनओ लेफ्ट धर्मेन्द्र कु. सर्राफ के साथ एनसीसी कैडेट्स ने शिक्षाशास्त्र विभाग के परिसर से गाजर घास (पार्थेनियम हिस्टेरोफोरस) और अन्य खरपतवारों साफ़-सफाई की और पौधे लगाने के लिए परिसर की सफाई की। इस पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि जैन एवं डॉ प्रीती वाधवानी, डॉ अभिषेक के साथ अन्य शिक्षकों व गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने भी अपना बहुमूल्य श्रमदान और सहायता की। इस अवसर पर सभी कैडेटों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने COVID-19 के दिशानिर्देशों का पालन किया तथा साथ ही जो एनसीसी कैडेट्स शारीरिक रूप से साइट पर मौजूद नहीं थे, उन्होंने अपने अपने घर और आश्रय के पास भी कम से कम एक पौधा लगाया गया। इस कार्यक्रम में उप रजिस्ट्रार श्री सतीश कुमार, विभाग के शिक्षक, अतिथि व्याख्याता, विश्वविद्यालय अभियंता श्री राहुल गोस्वामी, कनिष्ठ अभियंता अनिल दुबे, एनसीसी इकाई के लेफ्ट गौतम प्रसाद, स्थायी कर्मचारी सब मनोज कुमार एस आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here