तीसरी लहर से बचने के लिए हमारे नौनिहाल का स्वस्थ रहना और उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता का होना बहुत आवश्यक- शैलेंद्र जैन

तीसरी लहर से बचने के लिए हमारे नौनिहाल का स्वस्थ रहना और उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता का होना बहुत आवश्यक- शैलेंद्र जैन

सागर-

।विधायक शैलेंद्र जैन ने बल्लभ नगर वार्ड के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 46 से बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए चल रहे मिशन मुस्कान अभियान के द्वितीय चरण का फीता काटकर और एक बच्ची को विटामिन ए की खुराक पिलाकर शुभारंभ किया इस अभियान के अंतर्गत जन्म से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करुणा विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी।

      उल्लेखनीय है कि विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा विगत वर्ष से प्रत्येक रविवार को मुस्कान अभियान के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर प्रत्येक वार्ड में अनुभवी एवं वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाता रहा है जिसे कोविड-19 के कारण कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था जिसमें बच्चों का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं और यदि कोई बच्चा परीक्षण के दौरान अस्वस्थ समझ में आता है तो चिकित्सकों द्वारा उस बच्चे को आवश्यकतानुसार बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज या हायर सेंटर में इलाज के लिए ले जाया जाता है लगभग 10 ऐसे बच्चे जिन्हें उच्च स्तरीय जांच उपरांत उपचार की आवश्यकता थी उन्हें चिन्हित कर उनका उचित जांच के उपरांत पूरा इलाज होने के बाद  आज पूर्ण स्वस्थ है यह कार्य मुस्कान अभियान के प्रति लोगों की जागरूकता के कारण ही संभव हुआ है जिसमें परिजनों ने अपने बच्चों को ले जा कर दिखाया तब तक परिजनों को बच्चे की बीमारी के बारे में कोई जानकारी भी नहीं थी और परिजन अज्ञानता के कारण बच्चे के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे थे समय रहते जानकारी प्राप्त होने पर चिकित्सकों और परिजनों ने अपने बच्चे का जीवन खोने से बचा लिया।

            शिविर के प्रभारी बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित जैन ने बताया कि द्वितीय चरण के अंतर्गत हम प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाएंगे ताकि उनमें इम्यूनिटी विकसित हो बच्चे बीमार होने से बचें आगामी तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का होना बहुत आवश्यक है इसी के अंतर्गत विधायक जैन द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को रोग प्रतिरोधक दवा एवं अच्छे स्वास्थ्य की व्यवस्था की उन्होंने बताया कि वे लगभग प्रतिदिन एक आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर उस आंगनवाड़ी पर दर्ज सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण का सुनिश्चित करेंगे कि सभी बच्चे इस वार्ड में स्वस्थ हैं और यदि कोई बच्चा उसमें कमजोर या उसमें कोई बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसका सम्पूर्ण इलाज करेंगे।

 इस अवसर पर वार्ड पार्षद नरेश धानक महिला बाल विकास पर्यवेक्षक साधना खटीक डॉक्टर ओपी शिल्पी प्रदीप जैन भोलाराम अहिरवार श्रीमाली जी उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top