पटवारियों की ज़िम्मेदारी होगी निर्धारित
सागर-
कलेक्टर दीपक सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राजस्व मामलों से संबंधित कार्यों मैं ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इन प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाना चाहिए। अनुचित विलंब और लापरवाही की दशा में संबंधित पटवारी की ज़िम्मेदारी निर्धारित की जाकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें।
समीक्षा बैठक में एडीएम अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर आदित्य शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा सहित समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।