राशन दुकानों पर 5 अगस्त तक शत-प्रतिशत गेहूं, चावल पहुंचाना सुनिश्चित करें
प्रत्येक राशन दुकान पर एक नोडल और एक सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करें – कलेक्टर सिंह
सागर –
अगस्त में होने वाल अन्नोत्सव कार्यक्रम के तहत कलेक्टर दीपक सिंह ने शनिवार को समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने फूड कंट्रोलर वायकर को निर्देश दिए कि, समस्त राशन दुकानों पर 5 अगस्त तक शत-प्रतिशत गेहूं, चावल पहुंचाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि, समस्त राशन दुकानों पर एक नोडल अधिकारी तथा एक सहायक नोडल अधिकारी भी नियुक्त करें। जो संपूर्ण तैयारियों पर लगातार निगरानी रखें।
उन्होंने समस्त एसडीएम को भी निर्देश दिए कि वे अपने अनु विभाग में अन्नोत्सव से से संबंधित संपूर्ण तैयारियों पर निगरानी रखें साथ ही निरीक्षण कर यथोचित करवाई करें। उन्होंने कहा कि, इस कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाते हुए समस्त हितग्राहियों को लाभ पहुंचाएं।