नवीन आर टी ओ कार्यालय के पास बनेगा शहर का नया अत्याधुनिक बस स्टैंड-शैलेन्द्र जैन
सागर-
शहर का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है बढ़ती हुई जनसंख्या के मद्देनजर सुविधाओं के विस्तार में भी इजाफा करने की आवश्यकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सागर विधायक शैलेन्द्र जैन लगातार शहर में सुविधाओं के विस्तार औऱ नगर के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं अब सागर को एक नए बस स्टैंड की आवश्यकता है जो शहर के बाहर बने और लोगो को सुगम यातायात की सुविधा प्राप्त हो।
नवीन बस स्टैंड के निर्माण हेतु आज विधायक शैलेन्द्र जैन ने आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार, जिला पंचायत सी ई ओ इच्छित गढ़पाले के साथ राजघाट रोड पर नए आर टी ओ के पास स्थित पी एच ई की रिक्त पड़ी जमीन का निरीक्षण किया, उल्लेखनीय है कि यह लगभग 7 एकड़ भूमि है जिसके नगर निगम को हस्तांतरण के लिए पत्र लिखा जा चुका है, इसके अतिरिक्त इसी स्थान पर 3 एकड़ भूमि नगर निगम के पास है इस तरह लगभग 10 एकड़ भूमि पर एक व्यवस्थित बस स्टैंड का निर्माण होगा, यह बस स्टैंड एक अत्याधुनिक सभी सुविधाओं से लैस बस स्टैंड होगा। इस बस स्टैंड पर प्रस्तावित सिटी बस डिपो भी बन सकता है, शहर में सिटी बस के संचालन का कार्य भी प्रारंभ होने वाला है इससे शहर में यातयात सुविधा में विस्तार होगा निश्चित रुट पर लोगो को प्रत्येक 15 मिनिट में बस उपलब्ध रहेगी।