जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाता है शिक्षक -मंत्री भार्गव
सागर –
सागर जिले के गढाकोटा मे शनिवार को रूई बाजार स्थित शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक शाला में रहली विधानसभा के 16 शिक्षकों,शिक्षिकाओं का सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे लोक निर्माण मंत्री पं गोपाल भार्गव थे।
कार्यक्रम मे मंत्री भार्गव ने कहा कि शिक्षक ही जीवन में ज्ञान का प्रकाश कहलाता है । जिससे बच्चे और छात्र अपने जीवन और कैरियर को सही दिशा में अग्रसर करते हैं । आज सभी शिक्षक शासकीय सेवा से निवृत्त जरूर हो रहे हैं,लेकिन शिक्षक ही सही मायने मे हमेशा ज्ञान का ऊजेला फैलाता है ।सेवानिवृत्त सम्मान समाहरोह मे भार्गव ने सभी के स्वस्थ्य रहने ओर दीर्घायु जीवन की कामना की साथ ही कहा कि रहली विधानसभा में 48 हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है। इस अवसर पर शिक्षकों व सहयोगियों का अपने प्रति सम्मान देखकर भावुक हो गए। सेवानिवृत्त सम्मान समाहरोह मे भार्गव ने सभी के स्वस्थ्य रहने ओर दीर्घायु जीवन की कामना की साथ ही साल श्रीफल के साथ स्वयं की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त संचालक आशुतोष गोस्वामी,एक्सीलेंस स्कूल प्राचार्य आर के वैद्य,बीईओ आईएन तिवारी,अरूणा शास्त्री के साथ रिटायर्ड शिक्षक आर आर रावत,पीएल पटेल,देवेन्द्र तिवारी,मानक लाल साहू,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौरसिया,पार्षद महेश सिंह ठाकुर,दिनेश लहरिया व रहली विधानसभा से आये बड़ी संख्या मे शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थी। कार्यक्रम के अंत मे सभी सेवानिवृत्त शिक्षक,शिक्षिकाओं का गाजे बाजे के साथ विदाई दी गई।
संदीप भोरहरि,सरोज तिवारी,रघुनाथ सिंह ठाकुर, तुलसीराम ठाकुर,भगवानदास मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा,सुधा जैन,द्वारका प्रसाद चौरसिया,राम प्रसाद विश्वकर्मा,मुलू पटेल,बद्री चढ़ार,उर्मिला राठौर, अंजली भारती,राम नारायण साहू,कामता कोरी,संतोष साहू सहित सेवानिवृत्त हुए।