शिक्षक ज्ञान का वह दीप है जो अपने प्रकाश से विद्यार्थियों सहित समाज को शिक्षित करने का काम करते हैं -मिश्रा

0
80
शिक्षक ज्ञान का वह दीप है जो अपने प्रकाश से विद्यार्थियों सहित समाज को शिक्षित करने का काम करते हैं -मिश्रा
सागर-

शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता शिक्षक हमेशा शिक्षा के ज्ञान को छात्र-छात्राओं को शासकीय सेवा के पश्चात भी देते रहते हैं। उक्त विचार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिलगन के उच्चतर माध्यमिक शिक्षक राम मिलन मिश्रा ने प्राचार्य एनआर चौधरी के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर संस्था के पूर्व प्राचार्य जेजे श्रीवास्तव, श्रीमती नीति अवस्थी, अरविंद गोस्वामी सहित संस्था के अन्य शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।

शासकीय उच्चर माध्यमिक विद्यालय हिलगन के प्राचार्य एनआर चौधरी की सेवानिवृत्त होने पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक राम मिलन मिश्रा ने कहा कि शिक्षक ज्ञान का वह दीप है जो अपने प्रकाश से छात्र छात्राओं के साथ समाज को शिक्षित करने का काम करते हैं । उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता सिर्फ शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होता है ।

संस्था के पूर्व प्राचार्य  जेजे श्रीवास्तव ने कहा कि सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया शासकीय है और इसमें समस्त शासकीय सेवकों को एक दिन सेवा निवृत्त होना ही पड़ता है किंतु शिक्षक वह ज्ञान का दीप है जो सेवानिवृत्ति के बाद भी अपने शैक्षणिक अनुभवों को बांटते रहता है। कार्यक्रम का संचालन संस्था की शिक्षिका श्रीमती नीति अवस्थी द्वारा किया गया। जबकि अेभार अरविंद गोस्वामी द्वारा माना गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here