खेल मंत्री श्रीमती यषोधरा राजे सिंधिया और नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा

खेल मंत्री श्रीमती यषोधरा राजे सिंधिया और नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा

स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स (स्टेडियम) का भूमिपूजन

स्पोर्ट्स कॉपलेक्स में इनडोर, आउट डोर खेलों की सुविधाएं मिलेंगी

सागर –

  खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी षिक्षा, कौषल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यषोधरा राजे सिंधिया और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने वर्चुअल माध्यम से बमोरा में 5 करोड़ 90 लाख रूपये की लागत से बनने वाले स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स (स्टेडियम) का भूमिपूजन किया। मंत्रीद्वय एवं खेल संचालक पवन जैन भोपाल से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दिव्या अषोक सिंह द्वारा भूमिपूजन किया गया। डा. सुषील तिवारी, सुखदेव मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, डा. अनिल तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप अबिद्रा और गणमान्य नागरिक तथा खेलप्रेमी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रयास है कि प्रदेष के प्रत्येक जिले में युवाओं को खेल-कूद की बेहतर सुविधाएं मिलें। विभाग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। इंडोर और आउटडोर स्टेडियम बनाए जा रहे है।  उन्होंने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र सिंह और नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के समाजस्य से हुए सक्रिय प्रयास से बामोरा सहित सागर जिले को यह बड़ी सौगात मिली है।

इंडोर स्टेडियम में बच्चे बर्षा, ठंडी, गर्मी सभी मौसम में सुरक्षित रहकर खेल सके। उन्होंने कहा कि इस भूमिपूजन के लिए नगरीय विकास मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने नरयावली विधायक लारिया से कहा कि कॉम्पलेक्स के निर्माण के दौरान बराबर नजर रखें। जिससे उच्चगुणवत्ता की खेल कूद की सुविधाएं सागर के युवाओं को मिले।

कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज के समय में गांव हो कस्बा जहां कहीं भी जाते है तो हर जगह खेल के मैदान की मांग होती है। उन्होंने कहा कि बमोरा में बनने वाले स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स सागर का सबसे आधुनिक स्टेडियम होगा। क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां आसपास के 50-100 गावों, मकरोनिया, सागर के बच्चों को ऐथलेटिक्स, वैडमिंटन, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबिल टेनिस, जिम की आधुनिक सुविधाएं प्राप्त होंगी।

कार्यक्रम में नरयावली विधायक लारिया ने कहा कि पहले कहा जाता था कि पढ़ोगे लिखोगे, बनोगे नबाव पर अब खेल कूद में भी युवा अच्छा कॅरियर बना सकते है। उन्होंने नरयावली विधानसभा क्षेत्र में आने वाले बामोरा में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के भूमिपूजन के लिए खेल मंत्री और नगरीय विकास मंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेष की सरकार खिलाड़ियों के लिए खेल सुविधाएं और अवसर उपलब्ध करा रही है। लारिया ने क्षेत्र के विकास के लिए नगरीय विकास मंत्री के समक्ष कुछ मांगे रखी।

कार्यक्रम का संचालन अरविन्द जैन और आभार प्रदर्षन बामोरा सरपंच सत्येन्द्र सिंह ने किया ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top