तथाकथित जनसेवक मनी गुरोन बलात्कार के मामलें में गिरफ्तार
सागर। सागर मकरोनिया के रहने वाले एक कथित स्वघोषित समाजसेवी, पूर्व एल्डरमैन पर रविवार को महिला थाना में मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि उक्त समाजसेवी महिला से एक साल से शादी का झांसा देकर संबंध बनाये हुएहै और अब वह मुकर गया है। समाजसेवी के मुकरने के बाद पीड़िता ने महिला थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करायाहै। महिला थाना प्रभारी रीता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि
थानामें एक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्जकराई है कि कथित समाजसेवी मनी सिंह गुरोन उसके साथ करीब एक साल से शादी का झांसा देकर संबंध बनाये हुए था और
जब महिला ने उस पर शादी करने के लिये दबाब बनाया तो वह मुकरने लगा इसके बाद महिला ने आरोपी के विरूद्ध धारा 376 सहित, एसी एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गजेंद्र ठाकुर ✍️- 9302303212