विश्व हैपेटाईटिस दिवस के अवसर पर सीएमएचओ कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया

0
70

विश्व हैपेटाईटिस दिवस के अवसर पर सीएमएचओ कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया

सागर –

28 जुलाई विश्व हैपेटाईटिस दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज 28 जुलाई को सीएमएचओ कार्यालय में विश्व हैपेटाईटिस दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अचला जैन द्वारा कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को हैपेटाईटिस (पीलिया) के संबंध में बताया कि हैपेटाईटिस के फैलने के कारण जैसे-असुरक्षित सीरिंज, असुरक्षित योन संबंध, हैपेटाईटिस गर्भवती माता से बच्चें में हो सकता है, दुषित भोजन व पानी से भी हो सकता हैं। इससे बचने के लिये सुरक्षित सीरिंज का इस्तेमाल करना, साफ पानी का उपयोग करना, सुरक्षित योन संबंध (कन्डोम) का उपयोग करने एवं टीकाकरण से ही बचाव किया जा सकता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध ने बताया कि 28 जुलाई 2021 को विश्व हैपेटाईटिस दिवस के अवसर पर जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया।

साथ ही समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को हैपेटाईटिस बी का टीकाकरण किया जाना है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों की जानकारी सूचीबद्ध कर टीकाकरण अवश्य कराने के संस्था प्रभारियों को निर्देश दिये ।

हस्ताक्षर अभियान में उपस्थित डॉ. एम.एल. जैन डीएचओ-3, डॉ.विपिन खटीक नोडल अधिकारी कोविड-19, जाली शाबू डीपीएचएनओ, सत्येन्द्र तिवारी, आर.के.जडिया, एन.आर. अहिरवार, सुरभि साहू, आशीष शास्त्री, नवीन सिघंई, अनुराग मलैया, संध्या बाखले, गीता गरोडकर, सुनीता गौड, संतोष परांजपेय, विकास यादव, शकील खान, अन्तंतराम, हेमराज अहिरवार, उषा धु्रवे, आशा अहिरवार, मनीष पवार, संजय सेन, नारायण रैकवार, मजीद सहित अन्य द्वारा हस्ताक्षर कर इस अभियान में सहभागी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here