टाटा कंपनी के खिलाफ कलेक्टर से मिले शिवसैनिक
सागर-
टाटा कंपनी द्वारा वाटर सप्लाई लाइन डालने के नाम पर हो रही अनियमितताएं और लापरवाही के खिलाफ शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टर से शिवसैनिकों ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जिसमें पप्पू तिवारी ने कहा है कि करोड़ों रुपए की योजना से वाटर लाइन का काम किया जा रहा है लेकिन टाटा कंपनी द्वारा विकास के नाम पर शहर की सभी सड़कों का विनाश कर दिया है जगह जगह मिट्टी डाली हुई है लोगों का घर से निकलना दूबर हो गया कहीं वाहन फंसे हुए हैं तो कहीं बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और टाटा कंपनी समस्याओं का समाधान करने की वजह कुंभकरण की नींद में सो गई है एमपी यूडीसी के अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती शिवसेना जिला प्रभारी विकास यादव ने कहा कि शहर के चारों तरफ आ व्यवस्थाएं फैली हुई है टाटा कंपनी द्वारा ठेकेदारों को कमीशन पर काम दिया गया जो ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में घटिया क्वालिटी का मटेरियल लगाया और परिणाम यह है कि बारिश आते वह मटेरियल यहां तो पानी में बह गया या टूट गया 1 फुट 4 इंच मेटीरियल डालकर सड़क की मरम्मत करनी थी लेकिन ठेकेदारों द्वारा ऊपर ऊपर सीमेंट डालकर लीपापोती कर दी गई पिछले दिनों कंपनी की लापरवाही से एक मजदूर को अपनी जान गवानी पड़ी और अगर इसी तरह लापरवाही चलती रही तो निश्चित ही कई लोगों को अपनी जान की आहुति देनी पड़ेगी शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही शहर की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत एवं टाटा कंपनी पर कार्रवाई नहीं होती है तो शिवसेना जनमानस के साथ मिलकर टाटा कंपनी कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करेगी ज्ञापन देने वालों में अमन ठाकुर हेमराज आलू हरिवंश गिरी गोस्वामी मनोज राजपूत अजय बुंदेला मयंक रजक राहुल विट्ठल यश रजक नवीन सोनी अभय लोधी गौरव बिल्कुल सचिन जैन अजीत जैन अंकित गंधर्व शिवम संसिय शिवम गंधर्व सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित थे