नकबजनी, आगजनी, मारपीट, व लूट आदि में 03 वर्ष से फरार 15000रूपये के इनामी आरोपी को शाहगढ पुलिस ने किया गिरफ्तार
सागर-
थाना शाहगढ जिला सागर में वर्ष 2013 में सम्पत्ती सम्बंधी पंजीबद्ध 01- अप0 06/13 धारा 457,380 ताहि, 02-अप00 38/13 धारा 457.380 ताहि में मान0 न्यायालय जेएमएफसी बण्डा द्वारा जारी स्थाई वारण्ट, एवं धारा 299 जाफौ0 के अप0 250/17 धारा 327,294,506,34 ताहि, 02-अप00 251/17 धारा 341.294,323,393,506,34 ताहि, 03-अप0क004/18 धारा 436,294,506.34 ताहि, 04-अप00 26/18 धारा 294,327,323,506,34 ताहि, 05-अप0क0 119/19 धारा 294,327,506,34 ताहि के लंबित प्रकरणों में फरार आरोपी बाबू उर्फ बाबू लाल पिता बल्देव यादव उम्र 35 साल नि0 लुडयारा थाना शाहगढ़ जिला सागर की गिरप्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक महोदय, सागर जोन सागर द्वारा गिरफ्तारी व सूचना हेतु 15000 रूपये इनाम घोषित किया गया था।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर अतुल सिंह के आदेशानुसार, श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय सागर विक्रम सिंह कुशवाहा, एसडीओपी महोदय बण्डा उमराव सिंह के दिशानिर्देश, मार्गदर्शन व नेतृत्व में टीम द्वारा दिनांक 12.07.21 को आरोपी बाबू उर्फ बाबू लाल पिता बल्देव यादव उम्र 35 साल नि0 लुडयारा थाना शाहगढ जिला सागर को गठित टीम द्वारा भागढई नदी का हार लुडयारा चौकी हीरापुर थाना शाहगढ़ में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
आरोपी कुल 05 अपराधों एवं 02 स्थाई वारण्टो में 03 वर्ष फरार था। जिसकी गिरफ्तारी दिनांक 12.07.21 को गुप्त सूचना लगातार निगरानी व जानकारी कर अथक प्रयास से की गई है।
उक्त कार्यवाही में- उनि नीरज जैन थाना प्रभारी थाना शाहगढ, उनि धनेन्द्र यादव चौकी प्रभारी चौकी हीरापुर, प्र0आर0 331 राजेश पाण्डेय, आर. 251 अरविन्द्र पाण्डेय, आर0 73 आनंद तिवारी, आर0 548 राशिद मंसूरी, आर 311 गोविन्द सिंह यादव, आर0 991 दिलीप, आर0 1459 शिवराज, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।