स्व. चंदू सरवटे के नाम से होगा बमोरी रेंगुआ पर स्थित एमपीसीए का मैदान का नाम

0
132

स्व. चंदू सरवटे के नाम से होगा बमोरी रेंगुआ पर स्थित एमपीसीए का मैदान

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह होंगे

सागर-

सागर में जन्में पूर्व टेस्ट क्रिकेटर स्वर्गीय चंदू सरवटे की जन्मशती एमपीसीए द्वारा मनाई जा रही है। स्वर्गीय चंदू सरवटे 22 जुलाई 1920 को सागर में जन्में थे। क्रिकेट के खेल में उनके विशिष्ठ योगदान द्वारा विश्व पटल पर मध्यप्रदेश एवं सागर के लिए ख्याति अर्जित की।

शताब्दी समारोह के एक भाग के रूप में एमपीसीए ने सागर के बमोरी रेगुआं में स्थित मैदान का नामकरण स्वर्गीय चंदू सरवटे की स्मृति में करने का निर्णय लिया है। यह इस महान शख्सियत के लिए एक उचित श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेटर होने के साथ-साथ कई क्षमताओं में क्रिकेट के खेल में लगन से योगदान दिया है। एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने बताया कि स्वर्गीय चंदू सरवटे की 101वीं जयंती पर एमपीसीए के मैदान का नामकरण प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के शुभ हाथों एवं एमपीसीए और सागर संभागीय क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों की उपस्थित में होने जा रहा है।

खांडेकर ने बताया कि यह कार्यक्रम 22 जुलाई 2021 को अपराहन 3ः00 बजे सागर खुरई बाईपास रोड पर स्थित एमपीसीए क्रिकेट ग्राउंड, बमोरी रेगुआं में आयोजित किया गया है। एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने बताया कि इस अवसर पर एमपीसीए के सचिव संजीव राव सहित एमपीसीए के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here