सागर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग लगाए जाने हेतु शिविर का आयोजन 16 जुलाई को
सागर। सागर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा ऐसे दिव्यांगों जिनके हाथ पैर कट गए हैं उन्हें कृत्रिम अंग उपकरण उपलब्ध कराने हेतु विशेष शिविर का आयोजन बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 16 जुलाई को किया जा रहा है जिसमें देश के प्रसिद्ध नारायण सेवा संस्थान के विशेषज्ञों की टीम सागर आएगी और ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका परीक्षण कर उनके अंगों का माप लेकर उन्हें कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए जाएंगे, विधायक जैन ने बताया कि हम सागर जिले के ऐसे सभी दिव्यांगों को चिन्हित करेंगे जिनके अंग भंग हैं और उन्हें आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग या अन्य सामग्री जो उन के लिए सहायक सिद्ध हो उपलब्ध कराएंगे।
मेरा प्रयास है कोई भी दिव्यांग लाचार न रहे इसके लिए हम कार्य कर रहे हैं ऐसे व्यक्तियों का पंजीयन आज से जिला चिकित्सालय परिसर स्थित टीवी अस्पताल के बाजू में जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त ऐसे दिव्यांग जिन्हें ट्राईसाइकिल,व्हीलचेयर,श्रवण यंत्र ,वैशाखी आदि उपकरण की आवश्यकता है वह भी अपना पंजीयन उपरोक्त कार्यालय में करवा सकते हैं।