बुनियादी सुविधाओं के अभाव में सड़क पर किया चक्काजाम

0
40

बुनियादी सुविधाओं के अभाव में सड़क पर किया चक्काजाम

सागर-

सागर रोड पर स्थित ब्लाक के ग्राम बेरखेड़ी सड़क में ग्रामवासियों ने बुनियादी सुविधाओं के अभाव एवं पेयजल की समस्या के चलते हाईवे पर सड़क जाम कर दी। जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई और आवागमन भी प्रभावित रहा। जानकारी के अनुसार ग्राम बेरखेड़ी सड़क में लोहगढ़िया परिवार के करीब 100 से अधिक परिवार रहते हैं जिनका कहना है ना तो उन्हें शासन की किसी योजना का लाभ दिया जा रहा है ना ही उन्हें बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जिसके चलते लोहगढिया समाज की महिलाओं एवं परिजनों ने हाईवे पर चक्काजाम शुरू कर दिया। ग्रामवासी कैलाश ने बताया कि हम सभी समाज के लोग शासन की विकास की धारा से वंचित बने हुए हैं यहां तक कि पेयजल की समस्या भी अधिक बनी हुई है जिससे पीने के पानी तक को परेशान होना पड़ता है। चक्काजाम व विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे जिसमें जनपद सीईओ एसके प्रजापति ने सभी ग्राम वासियों को पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान कराने बात कही और तुरंत ट्यूबवेल में मोटर डालकर पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई गई। इस दौरान तहसीलदार आरएन चौधरी नायब तहसीलदार आदर्श जैन  टीआई आनंद राज सहित अन्य कर्मचारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here