शहरी पथ विक्रेताओं के लिये द्वितीय ऋण राशि 20 हजार के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ

0
10

शहरी पथ विक्रेताओं के लिये द्वितीय ऋण राशि 20 हजार के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ

सागर-

नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत शहरी के पथ विक्रेताओं को जो स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते है उन्हंे बैंक के ऋण के रूप में 10 हजार रूपये उपलब्ध कराने हेतु नगर निगम कार्यालय में आवेदन जमा किये जा रहे है तथा ऐसे हितग्राही जिन्हें प्रथम किश्त के रूप में 10 हजार रूपये की ऋण राशि दी गई थी ताकि वे अपने व्यवसाय के बढ़ा सकें, इसी योजनान्तर्गत के द्वितीय चरण में अब उन पथविके्रेताओं को जिन्होंने ली गई 10 हजार की ऋण राशि जमा कर दी है उनको बैंक के ऋण क्लोजिंग स्टेटमेंट के आधार पर 20 हजार की ब्याज मुक्त ऋण सुविधा का लाभ दिया जाना है। जिसके लिये ऋण हेतु हितग्राही अपने मोबाईल से अथवा अपने नजदीकी एम.पी.आॅनलाईन सेंटर से अपना ऋण आवेदन करा सकते है जिसके लिये हितग्राही को आधार कार्ड, समग्र आई.डी., बैंक पासबुक व मोबाईल नम्बर जिसपर ओ.टी.पी.आयेगी साथ ले जाना आवश्यक है। इसके अलावा प्रथम चरण में शेष रहे, हितग्राहियों को दस हजार की ऋण राशि हेतु आवेदन कर सकते है।

नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में दस हजार, द्वितीय ऋण राशि बीस हजार रूपये एवं तृतीय चरण में 50 हजार की ऋण राशि दिया जाना प्रस्तावित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here