135 एकड़ भूमि पर घोषित होगी आबादीः भूपेन्द्र सिंह
मालथौन में 1.77 करोड़ के विभिन्न विकास कार्याें का भूमिपूजन
सागर–
मालथौन। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन में 1.77 करोड रूपए लागत के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें 95 लाख रूपए लागत की सीसी रोड, 50 लाख रूपए लागत से मुक्तिधाम विकास व सौंदर्यीकरण, 15 लाख रूपए लागत से वृक्षारोपण, 12.41 लाख रूपए लागत से नामदेव समाज का सामुदायिक भवन और 5 लाख रूपए लागत से सेन समाज का सामुदायिक भवन निर्माण शामिल है। मंत्री सिंह ने अनेक स्थानों पर वृक्षारोपण भी किया।
मालथौन बस स्टेण्ड परिसर में आयोजित समारोह में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि इस नगर पंचायत क्षेत्र में 135 एकड़ भूमि पर आबादी घोषित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसकी स्वीकृति मिलते ही सभी पात्र परिवारों को पट्टे और मकान बनाने के लिए ढाई लाख रूपए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले चरण में 1600 आवास स्वीकृत किये गए थे, जिनकी दूसरी किस्त की राशि आज स्वीकृत की जा रही है। दूसरे चरण में 2600 आवास स्वीकृत करा दिये हैं। जो लोग शेष रह जाएंगे, तीसरे चरण के लिए उनका सर्वे चल रहा है। इस तरह मालथौन पंचायत क्षेत्र में लगभग 5 हजार मकान बन जाएंगे।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर पंचायत बनने के बाद मालथौन की हर व्यवस्था में सुधार किया गया है। चार टेªक्टर, दस कचरा गाड़ी, एक जेसीबी मशीन और फायर ब्रिगेड दी जा चुकी है। तालाब को जल संसाधन विभाग से लेकर नगर पंचायत को दिया गया है। पेयजल योजना भी मंजूर हो चुकी है। बरसात के बाद तालाब का गहरीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य शुरू होगा। जहां पर विभिन्न आयोजनों के लिए एक भवन भी बनाया जाएगा। गउधा धाम के लिए 3 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इटवा चैराहे पर बस स्टाप की स्वीकृति आज दी गई है।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मालथौन में तीन मंजिल का शादी घर बना रहे हैं। जिसमें वैवाहिक कार्यक्रम निःशुल्क सम्पन्न होंगे। कृषि उपज मंडी में भी ऐसी व्यवस्था है कि वहां भी विवाह आयोजन निःशुल्क कराये जायें। नगर पंचायत क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि मालथौन सहित खुरई विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। सागर कार्यालय से हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है, जहां आपके फोन सुनकर समस्या का निराकरण कराया जाता है। उन्होंने निःशुल्क विवाह सम्पन्न कराने मालथौन का कृषक भवन नगर पंचायत को देने की घोषणा की। इस अवसर पर संबल योजना के तहत 7 परिवारों को 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। मंत्री सिंह ने तहसीली प्रांगण, कृषि उपजमंडी, तालाब के पास मंदिर क्षेत्र में पौधे रोपकर वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की।