थाना सानौधा पुलिस ने पकडा जैन मंदिर (पूजा घर) से चोरी का आरोपी, चोरी गया मशरूका बरामद
दिनांक 19/06/21 को फरियादी प्रियतेश जैन पिता प्रकाश चंद्र जैन उम्र 39 वर्ष निवासी परसोरिया ने थाना सानौधा उपस्थित आकर अपने भौहारी वाले घर में बने जैन मंदिर (पूजा घर) से अज्ञात चोर द्वारा चांदी के 2 छोटे छत्र एवं चांदी का 01 श्रीफल कीमती 6000 रूपये चोरी कर लेने की रिपोर्ट लेख कराई थी।
रिपोर्ट पर थाना सानौधा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 195/21 धारा 457 380 ता.हि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी की तलाश के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो से राय एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर विवेचना के दौरान चोरी गये मशरूका के संबंध में थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाशो एवं संपत्ति संबंधी अपराध घटित करने वाले अपराधियो से सघन पूंछतांछ की गई एवं मुखबिर तंत्र को सक्रीय किया गया। इसी दौरान विश्वनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिपरिया वैध का गजनानंदन पाण्डे ने ग्राम भौहारी में चोरी की थी और चोरी किये गये सामान को बेंचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है। जो मुखबिर की सूचना पर तस्दीक कार्यबाही करते हये पिपरीया बैध के गजानंदन पाण्डे से पुलिस द्वारा सघन पूंछतांछ की गई पूछतांछ के उपरांत आरोपी गजानंदन पाण्डे पिता रामावतार पाण्डे निवासी पिपरिया बैध से प्रकरण में चोरी गये मशरूका श्रीफल एवं छत्र व ताला तोड़ने में प्रयुक्त किया गया लोहे का लीवर बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय जे.एम.एफ.सी. सागर के समक्ष पेश कर भेजा गया।