थाना रहली पुलिस ने किया ग्राम जूना मे हुई चोरी का खुलासा, 02 आरोपी गिरप्‍तार 

0
39

दिनांक 29/07/21 को फरि0 भागीरथ पिता मंधा अहिरवार 54 साल नि0 जूना ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 26/07/21 से 29/07/21 के बीच अज्ञात आरोपी फरि0 के घर से 50 किलों गेंहू, 500 रू नगद 1 वीवो कंपनी का मोबाइल एवं पीतल के वर्तन चुरा कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना रहली मे 581/21 457;380 ताहि का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना रहली पुलिस ने संदेहियों से पूंछतांछ की जिसमे निगरानी बदमाश बबलू पिता छोटे लाल अहिरवार नि0 जूना ने अपने साथी धनीराम पिता भबूदे अहिरवार नि0 जूना के साथ मिलकर चोरी करना स्‍वीकार किया जिनके कब्‍जे से चोरी गया मशरूका, 1 पीतल की गुण्‍ड, 1 पीतल की कसेंडी, 50 किलों गेंहू, 500 रू नगद 1 बीवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया जाकर अग्रिम कार्यवाही कर गिरप्‍तार कर माननीय न्‍यायालय पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here