थाना रहली पुलिस ने किया 3 चोरियों का खुलासा, 5 आरोपी गिरप्तार चोरी गया करीब 1 लाख 20 हजार का माल बरामद
सागर-
दिनांक 09/06/21 को पब्लिक स्कूल सागर रोड जबलपुर रहली से अज्ञात चोरों ने स्टेपनी, एक लोहे का जेक, पाना बगैरह चोरी कर ले गये थे जो थाना रहली में अप0 कं. 453/21 धारा 379,427 ताहि का कायम किया गया।
दिनांक 16/06/21 को वार्ड नंबर 10 रहली से एक एलईडी टीवी एवं स्कूटी क्र. एमपी 15 एमएम 6403 कुल कीमती 40000 रू जो चोरी हुआ जिस पर थाना रहली में 500/21 धारा 379 ताहि का कायम किया गया।
दिनांक 18,07,21 को वार्ड नंबर 10 रहली से 03 सोने की लोंग, 04 जोडी चांदी की बिछडी व 5000 रू0 नगद चोरी गया जिस पर थाना रहली में अप0 कं0 562/21 धारा 457,380 ताहि का कायम किया गया।
थाना रहली क्षेत्र मे लगातार 3 चोरी की घटनायें होने पर पुलिस अधीक्षक सागर श्री अतुल सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी रहली द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा संदेहियों से पूंछतांछ करने पर सफलता मिली। 1-गोविन्द पिता लखन पटेल उम्र 20 साल नि0 वार्ड नंबर 06 रहली 2-संगीत उर्फ संगम पिता घनश्याम पटेल उम्र 26 साल नि0 वार्ड नंबर 10 रहली 3-महेश पिता रमेश लोधी उम्र 26 साल नि0 वार्ड नंबर 10 रहली एवं दो नाबालिग लडको से पूंछतांछ करने पर उपरोक्त तीनों चोरियां करना स्वीकर किया। उनके कब्जे से, एक स्कूटी क्र. एमपी 15 एमएम 6403 एवं एक एलईडी टीव्ही कुल कीमती 40000 रू0, एक स्टेपनी, एक लोहे का जेक पाना बगैरह, 2 गैस स्लेण्डर ,02 सोने की लोंग, 04 जोडी चांदी की बिछडी कुल मशरूका लगभग 1,20,000 रूपये का बरामद किया जाकर विधिवत कार्यवाही करते हुये गिरप्तार किया गया।