सागर के जरुआ खेड़ा पुलिस चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
सागर से नीलेश कुमार
आगामी बकरीद व गुरु पूर्णिमा महोत्सव सहित अन्य त्योहारों को लेकर जरूआखेड़ा पुलिस चौकी परिसर में शनिवार शाम को शांति समिति की बैठक चौकी प्रभारी लखन राज की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में जरुआ खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस दौरान सभी नागरिकों ने अपने अपने विचार साझा किए।
वही चौकी प्रभारी लखन राज ने सभी लोगों से आने वाले बकरीद और अन्य त्यौहार आपसी सौहार्द शांतिपूर्ण और कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाने की बात कहीं जिसका सभी नागरिको ने सहमति जताई।
बैठक मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं ठाकुर बाबा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार जैन, डॉ रवि सोदिया, सरपंच प्रतिनिधि राकेश यादव दिलीप नायक सुदामा पाठक मनोज राय एवं जरुआ खेड़ा सहित चांदामऊ लुहर्रा जालंधर पाली तोड़ा खैराई हनोता सेमरा लहरिया एवं आस-पास के गांव के जनप्रतिनिधि व सभी समुदाय के लोग उपस्थित रहे