गायत्री परिवार द्वारा पुण्यतिथि पर वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण संपन्न हुआ

गायत्री परिवार द्वारा पुण्यतिथि पर वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण संपन्न हुआ

सागर-

अखिल विश्व गायत्री परिवार सागर के प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी डॉ0 अनिल तिवारी जी ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार सागर के वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत दिनांक 05 जुलाई 2021 को गायत्री परिवार सागर के अग्रज व मार्गदर्शक रहे स्वर्गीय बी0 पी0 पाठक जी की पुण्यतिथि में उनके पुत्र अखिलेश पाठक जी के सौजन्य से गायत्री परिवार सागर को 75 पौधे उपलब्ध कराए गए जिसमें से राजपूत डेयरी फार्म, ग्राम बदोना में 35 फलदार व छायादार वृक्षों जैसे आम, अमरूद, आंवला, नींबू, जामुन, पीपल, बरगद, नीम, अशोक, कदम्ब, आदि का पौधा रोपण किया। आर0 डी0 शर्मा, पूरन लाल साहू, पी0 आर0 राठौर जी ने स्व0 बी0 पी0 पाठक जी के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि पाठक जी ने पूरे जीवन भर प्रकृति व समाज के उत्थान के लिए कार्य किया, हम सब उनके अनुदानों के सदा ऋणी रहेंगें।

डॉ0 आर0 पी0 यादव जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी धर्मों के ग्रंथों में वृक्षों की महिमा का गुणगान किया गया है, अनेक पुराणों में वृक्षों की उत्पत्ति देवताओं के अंश से बताई गयी है और कहा गया है कि इन देवताओं को अपने से उत्पन्न वृक्ष से प्रेम होता है अर्थात् जब इन वृक्षों की जल से सेवा की जाती है तो उस वृक्ष के देवता प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते है, अतः हमें पौधारोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण व पानी की उचित व्यवस्था भी करनी चाहिए। इसी अन्तराल में आर0 एन0 मिश्रा जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षों का सारा जीवन केवल दूसरों की भलाई करने के लिये ही है, ये स्वयं तो हवा के झोंके, वर्षा, धूप और पाला-सब कुछ सहते हैं, परन्तु हम लोगों की उनसे रक्षा करते हैं, इन्हीं का जीवन सबसे श्रेष्ठ है, क्योंकि इनके द्वारा सब प्राणियों को सहारा मिलता है, उनका जीवन निर्वाह होता है, जैसे किसी सज्जन पुरुष के घर से कोई याचक खाली हाथ नहीं लौटता, वैसे ही इन वृक्षों से भी सभी को कुछ-न-कुछ मिल ही जाता है, ये अपने पत्ते, फल, फुल, छाया, जड़, छाल, लकड़ी, गन्ध, गोंद, राख, कोयला, अंकुर और कोपलों से भी लोगों की कामना पूर्ण करते हैं, अतः हम सभी को वृक्षारोपण करके इनके अनुदानों का कुछ कर्ज अदा करना चाहिए।

वृक्षारोपण प्रभारी डॉ0 अनिल खरे जी व दीपक त्रिवेदी जी ने सभी शहर वासियों से अपने जन्मदिन, विवाह दिवस, पुण्यतिथि आदि अवसरों पर वृक्षारोपण कर व अपने परिचितों को भी प्रेरित करके गायत्री परिवार के वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत अपने आस-पास की सुरक्षित जगह में वृक्षारोपण करके सम्पूर्ण विश्व को प्रकृति के असंतुलन से पैदा हुए संकट से बचाने के लिए अपना योगदान देने की अपील की। वृक्षारोपण में विशेष सहयोग रहा मां भगवती महिला मण्डल की संचालिका श्रीमती रेखा गुप्ता, श्रीमती शालिनी सोनी, श्रीमती भारती साहू, श्रीमती जानकी साहू, श्रीमती ज्योति यादव जी एवं राजपूत डेयरी फार्म के संचालक पुष्पेंद्र राजपूत जी ने वृक्षारोपण की पूर्व व्यवस्था की एवं उनके संरक्षण का संकल्प लिया। आप सभी वृक्षारोपण हेतु मो0 नं0, 94256 55871, 62661 93822, पर संपर्क कर सकते हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top