निगमायुक्त ने टाटा कंपनी द्वारा विभिन्न वार्डो में किये जा रहे रि-स्टोरेशन कार्य का स्थल निरीक्षण किया

0
17

निगमायुक्त ने टाटा कंपनी द्वारा विभिन्न वार्डो में किये जा रहे रि-स्टोरेशन कार्य का स्थल निरीक्षण किया

सागर-

नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने नगर दण्डाधिकारी सी.एल.वर्मा के साथ संतकवरराम वार्ड स्थित सिंधी केम्प एवं वृन्द्रावन वार्ड एकता कालोनी में टाटा कंपनी द्वारा किये जा रहे रिस्टोरेशन कार्य का स्थल किया इससे निरीक्षण कर संबंधित साईड इंजीनियर को निर्देश दिये कि इस कार्य के साथ-साथ जो नालियों में मलवा फंेका गया है उसे भी साफ करें और सड़को पर जगह-जगह मिट्टी आदि के ढेर लगाये गये उनको साफ करें ताकि आने जाने वाले नागरिकों के वाहन ना फिसले और गंदगी ना हो।

निगमायुक्त ने यह भी निर्देश दिये कि इस कार्य को दिन और रात्रि की शिफ्टों में और अधिक श्रमिक लगाकर किया जाय ताकि कार्य शीघ्र पूर्ण हो सकें साथ ही कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाय। इस मौके टाटा कंपनी के साईड इंजीनियर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here