निगमायुक्त ने पेपर से बने बैग के प्रयोग हेतु नागरिकों को जागरूक करने की अपील की

0
36

निगमायुक्त ने  अमानक पॉलिथीन   के स्थान पर कपड़े से बने थैले या पेपर से बने बैग के प्रयोग हेतु नागरिकों को जागरूक करने की अपील की

सागर-

 नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने अमानक पॉलिथीन  के स्थान पर कपड़े से बना थैला या पेपर से बने बैग के उपयोग करने की अपील की है उन्होेने वादा करो अभियान के अंतर्गत हम संकल्प लें कि शहर एवं प्रदेश को अमानक पॉलिथीन   से मुक्त करने हेतु हम सभी सहयोग करें और स्वयं और दूसरों को भी संकल्प कराये कि अमानक पॉलिथीन   की जगह पेपर बैंग या कपड़े के थैले का उपयोग करें।

क्योंकि वर्तमान में समय में अमानक पॉलिथीन   के खा जाने के कारण गाय एवं अन्य जानवरों की जान जाती है वहीं यह पॉलिथीन   न गलने के कारण भूमि को नुकसान पहुॅचाती है , वहीं नाले नालियों में इसके एकत्रित हो जाने से जलभराव की स्थिति भी निर्मित होती है इसलिये इस अमानक पॉलिथीन   के स्थान पर कपडे से बने थैले या पेपर बैग का उपयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here