पूर्व कैबिनेट मंत्री की पत्नी के हत्यारों को जतारा पुलिस ने 33 लाख के ज़ेवरात सहित दबोचा
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=qfBb8O_f_pE[/embedyt]
भोपाल। थाना जतारा जिला टीकमगढ़ पूर्व केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री (भारत सरकार ) की पत्नी के हत्यारे को जतारा पुलिस ने 33 लाख के जेवरात सहित दबोचा पुलिस ने बताया कि दिनांक 06.07.202 के गात्रि साढ़े आठ बजे करीबन फरियादिया मिथला देवी (लेडी सर्वेट) जो कि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व0 श्री पीआर कुमार मंगलम के घर पर काम करती थी उस घर पर उनकी पत्नी श्रीमती किट्टी कुमार मंगलम रहती थी रात्रि करीबन साढ़े आठ बजे जब किट्टी कुमार मंगलम द्वारा लेडी सर्वेट से राज् धोबी से कपड़े लेने को कहा गया। तभी राजू धोबी के साथ अन्य 2 लड़के भी कमरे के अंदर आ गयें और तीनों ने मिलकर लेड़ी सर्वेट के साथ मारपीट की व श्रीमती किट्टी कुमार मंगलम उम्र 70 साल नि0 बसंत बिहार कालोनी दिल्ली की हत्या कर दी तथा सोने चांदी के आभूषण व नगदी रूपये लेकर भाग गये थे जिसकी रिपोर्ट पर थाना बसंत बिहार जिला साउथ वेस्ट दिल्ली में अपराध क्र0 84/2। धारा 302,307,392,394,34 ताहि0 का अपराध कायम किया गया। जिसमें विवेचना
दौरान दो आरोपी जिनके नाम राज व राकेश दोनों निवासी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया था तथा तीसरा आरोपी सरज कमार तनय राजेश क॒मार उम्र 36 साल नि0 के ब्लाक ताराचंद कालोनी महिपालपर दिल्ली का रहने वाला है जो कि थाना जतारा अंतर्गत ग्राम बल्देवपुरा में आकर अपनी ससराल में छिप गया था। जिसकी सूचना पुलिस महानिरीक्षक महोदय सागर जोन श्री अनिल शर्मा , पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय छतरपुर रेंज श्री विवेक राजसिह एवं पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ श्री प्रशांत खरे को दी गई जिनके द्वारा उक्त आरोपी को पकड़ने हेतु मार्गदर्शन दिये गये जो निर्देश प्राप्त होने पर जतारा एसडीओपी महोदय श्री योगेंन्द्र सिह भदौरिया के मार्गदर्शन में उनके हमरह थाना जतारा पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने हेतु एक टीम तैयार की गई तथा ग्राम बल्देवपुरा पहुचकर आरोपी के घर पर दविश दी गई जो पुलिस को देख कर आरोपी भागने लगा तब घेरावंदी कर पकड़कर मौके पर आरोपी को दिल्ली पुलिस के सपर्द किया गया तथा आरोपी सूरज से दिल्ली से घटना में लूटा हुआ सोने चांदी का सामान जिसमें सोने के आभूषण करीबन 522 ग्राम के तथा चांदी के आभूषण करीबन 300 ग्राम के व अन्य सामान जिनकी अनमानित कीमती 33 लाख रूपयें करीब है साथ ही 9020 रूपयें नगद व एक रेडमी मोबाईल जप्त किया गया जिसे दिल्ली पुलिस के सुपुर्द किया गया ।
उक्त आरोपी को पकड़ने में एसडीओपी जतार श्री योगेंन्द्र सिह भदौरिया ,जतार थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेंद्र त्रिवेदी , उपनिरी0 रवि सिह कश्नाह , उनि0 अजय प्रताप सिह , आर0 392 अंकित, आर 393 धीरेंद्र , आर0 68 महेंद्र , आर0 602 अरूण , आर0 624 भूपेंद्र ,आर0 43 मनोज एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
गजेंद्र ठाकुर की खबर- 9302303212