MP: आज से बाजार रात 10 बजे तक खुलेंगे तीसरी लहर पर भी मंथन दक्षिणी और पूर्वोत्तर राज्यों में बढ़ रहे मामलें- सीएम शिवराज

भोपाल डेक्स। प्रदेश में सोमवार को कोरोना की समीक्षा बैठक के बाद सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं मंगलवार यानी आज से बाजार रात 10 बजे तक खुलेंगे, सिनेमाघर भी 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू हो जाएंगे, वहीं, रेस्टोरेंट अब फुल कैपेसिटी यानी 100 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे पर शादीयों में 100 और अंतिम संस्कार में 50 लोगों को शामिल होने की इजाजत दी गई है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है, इसे देखते हुए यह छूट देने का निर्णय लिया गया है,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।
दक्षिणी और पूर्वोत्तर राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं,केरल और महाराष्ट्र में संक्रमण कम नहीं हो रहा है अगस्त में केस बढ़ने का अनुमान लगाया गया है जिलों के प्रभारी मंत्री और अधिकारी सतर्कता और सक्रियता बनाए रखें कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए जनता को प्रेरित किया जाए। कोरोना के नए वैरिएंट की पहचान के लिए प्रदेश में जारी जीनोम सिक्वेंसिंग की जानकारी भी बैठक में दी गई।
75 फीसदी से कम टीकाकरण वाले जिलों की सीएम करेंगे समीक्षा प्रदेश में 18 साल से ऊपर की 37 फीसदी आबादी का टीकाकरण हो चुका है। इंदौर में 78 फीसदी, भोपाल 69 फीसदी, शहडोल में 55 फीसदी और उज्जैन में 51 में फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने देवास, अनूपपुर, पन्ना, खरगोन, सीधी, उमरिया, सतना, भिंड और विदिशा में टीकाकरण को गति देने के निर्देश दिए हैं। जिन जिलों में 75 फीसदी से कम वैक्सीनेशन हुआ है, उन जिलों की अलग से समीक्षा की जाएगी।
बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में स्थापित हो रहे कुल 176 ऑक्सीजन प्लांट में से 25 शुरू हो गए हैं। सभी प्लांट 15 सितम्बर तक शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए जरूरी तैयारियों पर प्रभारी मंत्रियों को नजर रखने के निर्देश दिए।
संक्रमण रोकने के लिए भोपाल-इंदौर पर ज्यादा फोकस मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर भोपाल और इंदौर पर विशेष नजर रखी जाए,इन शहरों में दूसरे राज्यों से आवाजाही ज्यादा है। वहीं, भोपाल और इंदौर से राज्य के बाकी जिलों में भी लोग आते-जाते रहते हैं। मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना के 18 संक्रमित मरीज मिले थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top