मोतीनगर पुलिस ने ट्रेक्टर की बैटरी एवं मोटर चोरी करने वाले दो चोरो को पकडा

0
39

मोतीनगर पुलिस ने ट्रेक्टर की बैटरी एवं मोटर चोरी करने वाले दो चोरो को पकडा

 

दिनांक 11.07.2021 को फरियादी प्रकाश पिता बाबूलाल प्रजापति नि. चमेली चौक द्वारा थाना में दिनांक 09.07.2021 को अमावनी में ईट भट्टे से ट्रेक्टर की बैटरी एवं पानी की मोटर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने की रिपोर्ट लेख कराई थी। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 555/21धारा 379 ता.हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसकी तलाश पतारसी करने पर संदेह के आधार पर सूर्या उर्फ राकेश अहिरवार एवं गोलू उर्फ डालचंद पटैल से पूछताछ की जिन्होने पूछताछ पर आपस में मिलकर दिनाकं 09.07.2021 के फरियादी के भट्टे से पानी की मोटर एवं ट्रेक्टर की बैटरी चोरी करना पाया एवं आरोपीगण से चोरी की गई पानी की मोटर एवं ट्रेक्टर की बैटरी जब्त की गई है। आरोपी सूर्या उर्फ राकेश अहिरवार पिता गनेश उर्फ जलेश अहिरवार नि. संतरविदास वार्ड सागर एवं गोलू उर्फ डालचंद पटैल पिता परषोत्तम पटैल नि. संतरविदास वार्ड सागर को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जिनमें से आरोपी सूर्या उर्फ राकेश अहिरवार थाना मोतीनगर का आदतन अपराधी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here