विधायक शैलेंद्र जैन ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर नर्सिंग एसोसिएशन के धरने को किया संबोधित, मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का दिया आश्वासन
सागर-
सागर विधायक शैलेंद्र जैन जिला चिकित्सालय पहुंचे, वहां पहुंचकर नर्सिंग एसोसिएशन के धरना कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और उन्हें उनकी मांगों को लेकर भोपाल स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री एवं प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखने का आश्वासन दिया और उचित निर्णय कराने का विश्वास दिलाया।उन्होंने कहा कि कोरोंना भीषण महामारी के समय आपने बहुत शानदार काम किया है लोगों की जान बचाने का काम किया है आपकी मांगों को पूर्ण करना हम सभी का दायित्व है इसके लिए मैं अपनी पूरी ताकत से भोपाल में आपकी आवाज बनूंगा।
साथ ही विधायक शैलेंद्र जैन ने किया जिला चिकित्सालय में बन रहे पीआईसीयू वार्ड का निरीक्षण सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने जिला चिकित्सालय में 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए बन रहे 20 बिस्तर आईसीयू का निरीक्षण किया और इसे अविलंब पूर्ण करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि 20 बिस्तर पर्याप्त नहीं है इसके लिए हम और कितना बढ़ा सकते हैं उस का प्रयास किया जाए ताकि अधिक से अधिक बच्चों को इसका लाभ मिल सके अभी वर्तमान में जिला चिकित्सालय में एसएनसीयू 10 बेड का नवजात बच्चों के लिए उपलब्ध है उन्होंने कहा कि तीसरी लहर यह संभावना व्यक्त की जा रही है उसमें बच्चों के संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है और हमारा प्रयास है कि हम उससे लड़ने के लिए अपनी सारी सुविधाएं जुटा सकें अभी
मध्यप्रदेश शासन ने 5 वर्ष तक के बच्चों के इलाज के लिए पीआईसीयू वार्ड बनाने के स्वीकृति जारी की है। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर गायकवाड डॉ डीके गोस्वामी डॉ मधु जैन डॉ दशरथ मालवीय सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।