संभावित कोरोना की लहर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने भोपाल पहुंचकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री  विश्वास सारंग से की चर्चा

0
45

सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने भोपाल पहुंचकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री  विश्वास सारंग से मुलाकात कर संभावित कोरोना की लहर पर चर्चा की

सागर-

कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं बच्चों के इलाज के संबंध में पर्याप्त संसाधन एवं सुविधाओं की आपूर्ति के लिए सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने भोपाल पहुंचकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात की और तीसरी लहर को रोकने के संबंध में संसाधनों, दवाइयों एवं अन्य मांगों का एक पत्र उन्हें सौंपा और इसकी अविलंब आपूर्ति कराए जाने की मांग की इसके लिए उन्होंने विभाग को अविलंब इस मांग पत्र के आधार पर आपूर्ति करने के निर्देश दिए विधायक जैन ने बताया कि विगत पहली और दूसरी लहर ने हमें काफी कुछ सिखाया है हमने अपने अनेकों परिजनों को खोया है और संसाधनों के अभाव में हमने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ी संभावित तीसरी लहर में हमारे बच्चों पर असर डालने संबंधी जानकारी प्राप्त हो रही है इसके लिए हमें पर्याप्त तैयारी करने की आवश्यकता है हम बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में बच्चों के लिये एनआईसीयू पीआईसीयू एवं एचडीयू वाडो का निर्माण कर रहे हैं जो उनकी इलाज में सहायक सिद्ध होंगे। इसके अलावा उन्होंने वर्तमान में इलाजरत ब्लैक फंगस के मरीजों के उपचार में उपयोग होने वाले एम्फोटेरेसिन इंजेक्शन एवं डिस्चार्ज होने के पश्चात पोषाकोना जोल दवाई की निरंतर आपूर्ति के संबंध में भी चर्चा की जिस पर मंत्री महोदय ने तत्काल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त शिशु रोग विभाग में बच्चों के वेंटीलेटर, वार्मर, मास्क एवं अन्य सामग्री की डिमांड सौंपी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here