सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने शुक्रवार वार्ड में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया
सागर-
शुक्रवारी वार्ड में विधायक निधि से राशि रु. 13 लाख की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण सागर नगर के लोकप्रिय विधायक शैलेन्द्र जैन के करकमलों से किया गया। इस सामुदायिक भवन के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को अत्यधिक लाभ होगा उन्हें सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु एक उपयुक्त स्थल प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर विधायक शैलेन्द्र जैन ने संबोधित करते हुये कहा कि, जनप्रतिनिधि होने के नाते षहर के विकास के लिए कृत्संकल्पित हूँ। इसी दिशा में हमने आज शुक्रवारी एवं शनीचरी वार्ड क्षेत्र के लोगों को सांस्कृति, धार्मिक, शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों के आयोजन हेतु एक सुव्यवस्थित सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर समर्पित किया है। उन्होंने कहा सागर नगर में जो गरीब वर्ग के परिवार है, जो अपने बेटे-बेटियों की शादी हेतु बड़े-बड़े मैरिज हालों में बड़ी रकम व्यय करने में सक्षम नहीं है। इस हेतु उनको हम इस तरह के सामुदायिक भवनों का निर्माण कराते है ताकि समाज एकजुट हो सके एवं गरीब वर्ग के लोगों को एक बड़ी रकम अपने बेटे-बेटियों की शादी के लिये मेरिज हालों को नहीं देनी पड़ेगी तथा अपने बेटे-बेटियो के विवाह हेतु सुव्यवस्थित स्थल प्राप्त होता है। उन्हांेने कहा कि हम नगर के विकास के लिए निरन्तर प्रयत्नषील है और हमारा संकल्प है कि हम प्रत्येक मद से नगर के विकास के लिए कार्य करायेगे ताकि हमारे नगर का सुनियोजित विकास हो सके है। इस अवसर पर प्रशांत जैन, बबलू कमानी, प्रहलाद पटैल, राधे नामदेव, राजेन्द्र यादव, सुरेश उपाध्याय, शुभम् पटैल, रविन्द्र वर्मा, बद्रीप्रसाद प्रजापति, भगवान सिंह ठाकुर, शैलेन्द्र नामदेव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।