विधायक शैलेंद्र जैन ने किया कोरोना योद्धा चिकित्सकों का सम्मान

विधायक शैलेंद्र जैन ने किया कोरोना योद्धा चिकित्सकों का सम्मान

सागर-

सागर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा कोरॉन्ना काल में चिकित्सकों द्वारा दिए गए उनके अतुलनीय योगदान के लिए शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन तथा सागर जिले के प्रभारी मंत्री माननीय अरविंद सिंह भदोरिया रहे कार्यक्रम मैं मंचासीन अतिथियो भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संगठन मंत्री केशव सिंह भदोरिया जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जिलाधीश दीपक सिंह एडिशनल एसपी विक्रम सिंह थे
कार्यक्रम में covid काल में जिन चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी उन चिकित्सकों को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम मैं स्वागत भाषण देते हुए सागर विधायक शैलेंद्र ने कहा कि उस समय की विपरीत परिस्थितियों में जब लोगों को अपनी मौत सामने दिखाई दे रही थी उस समय देवता के रूप में हमारे चिकित्सकों ने मोर्चों पर डट कर उल्लेखनीय कार्य किया और लोगों की जान बचाई उस समय जब ऑक्सीजन की कमी होने लगी तब चिकित्सकों ने आउट ऑफ वे जा कर किसी भी तरह लोगों की जान बचाने का कार्य किया उस समय के संस्मरण भी लोगों से साझा किए जब रात को 4:00 बजे लोगों का फोन आता था और उनके ऑक्सीजन और दवाइयों की व्यवस्था और अस्पताल में पलंग की व्यवस्था कराई जाती थी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद भदोरिया जी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे चिकित्सक बंधु जो अपने जीवन को दांव पर लगाकर समाज के कष्टों का निवारण करते हैं उनकी संवेदनशीलता को नमन करता हूं भारत एक ऐसा देश है जो इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी दुनिया के कई विकसित देशों से कम नुकसान में रहा है उसका एक बहुत बड़ा कारण है हमारे चिकित्सकों की संवेदनशीलता इन्होंने निस्वार्थ सेवा भाव से कार्य किया है 24,24 घंटे अस्पतालों में रहकर लोगों की जान बचाई है संकटकाल में यह हमारे सामने देवता के रूप में खड़े रहे हैं आज हम लोग सम्मान कर रहे हैं वह उनकी सेवा के मुकाबले बहुत छोटा है।।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम तिवारी एटीएम अखिलेश जैन जिला पंचायत सीईओ ईक्षित गढ़पाले डॉक्टर जीवनलाल जैन जाहर सिंह देवेंद्र पुष्कर प्रासुक जैन श्रीकांत जैन नीलेश जैन प्रणव कन्हौआ, नवीन भट्ट सीएमएचओ डॉ सुरेश बौद्ध ,डॉ आर एस वर्मा सिविल सर्जन डॉक्टर गायकवाड सहित सभी चिकित्सक गण उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top