विधायक लारिया ने आज नगर पालिका मकरोनिया के विकास कार्यो की समीक्षा

0
37

विकास कार्यो में गति लायें – विधायक लारिया

स्वीकृत निविदा कार्य का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करें

सागर-

विधायक लारिया ने आज नगर पालिका परिषद मकरोनिया द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की सी.एम.ओ नपा मकरोनिया एवं विभाग के तकनीकी अधिकारियों के साथ बैठक की। लारिया ने कहा कि विकास कार्यो में गति लायें एवं स्वीकृत निविदा कार्यो के भी कार्य शीघ्र प्रारंभ करायें। कार्य एजेंसी अपने निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करें उन्हें कार्य की गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दें। लारिया ने रजाखेड़ी बजरिया से सी.सी.रोड निर्माण कार्य, सिविल लाईन रोड से शांतिपुरम काॅलोनी एवं आदर्श नगर होते हुये नाले का रिटेनिंग नाली निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 16 में दुकानों का निर्माण कार्य, पार्को में पेवर ब्लाक कार्य नरसिंहपुर रोड -झांसी रोड पर डिवाइडर रैलिंग निर्माण कार्य सभी सड़कांे का मरम्मत कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने एवं निर्माणाधीन कार्यो को कार्य एजेंसी से शीघ्र पूर्ण करने के लिय निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here