नरयावली, जरूआखेड़ा एवं कर्रापुर को नगर पंचायत का दर्जा
परसोरिया से पड़रिया सड़क मार्ग 6.20 किमी लागत 507 लाख
बारछा से कर्रापुर सड़क मार्ग 3.65 किमी लागत 390 लाख
एप्रोच रोड परेड मंदिर के पास 0.17 किमी लागत 28 लाख की स्वीकृति
सागर-
नरयवाली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया द्वारा आज दिनांक: 24 जुलाई को भोपाल प्रवास के दौरान प्रदेष के मुख्यमंत्री मान. षिवराज सिंह जी चैहान से मुलाकात कर क्षेत्र विकास के मुद्दो पर चर्चा कर पत्र सौपें। चर्चा के दौरान विधायक लारिया ने मुख्यतः सागर मुख्य मार्ग से पगारा सड़क मार्ग की स्वीकृति सहित नरयावली, जरूआखेड़ा एवं कर्रापुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाये जाने, परसोरिया से पड़रिया सड़क मार्ग 6.20 किमी लागत 507 लाख की स्वीकृति, बारछा से कर्रापुर सड़क मार्ग 3.65 किमी लागत 390 लाख की स्वीकृति,एप्रोच रोड परेड मंदिर के पास 0.17 किमी लागत 28 लाख की स्वीकृति दिलाये जाने संबंधी मांग रखी। जिस पर मान. मुख्यमंत्री जी द्वारा उक्त कार्यो को स्वीकृति दिलाये जाने संबंधी आष्वासन विधायक लारिया को दिया। मुलाकात उपरांत विधायक लारिया ने मान. मुख्यमंत्री जी के साथ भोपाल स्मार्ट सिटी उद्यान में नीम का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण किया।