सागर स्टेट काॅलोनी मकरोनिया में विधायक लारिया ने किया वृक्षारोपण
सागर स्टेट समिति के सदस्यों ने विधायक लारिया का मकरोनिया क्षेत्र में कराये जा रहे वृहद् वृक्षारोपण पर किया सम्मान
सागर-
विधायक इंजी. प्रदीप लारिया द्वारा आज मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र के बडतुमा क्षेत्र सागर स्टेट काॅलोनी में सागर स्टेट समिति द्वारा कराये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर विधायक लारिया ने कहा कि हमारे प्रदेष के मुख्यमंत्री मान. षिवराज सिंह जी द्वारा सम्पूर्ण प्रदेष में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत हम प्रतिदिन मकरोनिया सहित सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में वृक्षारोपण कर रहे है। विधायक लारिया ने कहा कि मेरे महापौर कार्यकाल में पहले इस क्षेत्र में पानी की समस्या हुआ करती थी लोग पीने के पानी को परेषान हुआ करते थे। जिसको देखते हुये मैनें राजघाट की पेयजल की लाईन यहां के लोगों को उपलब्ध कराई। बहुत जल्द शहर एवं मकरोनिया क्षेत्र के लोगों को 24ग्7 पानी उपलब्ध होगा। श्री लारिया ने कहा कि वर्तमान आवष्यकता को देखते हुये वृक्ष लगाया जाना एवं उन्हें सुरक्षित रखना अति आवष्यक है। हम सभी का कर्तव्य एवं दायित्व है कि अधिक से अधिक वृक्ष व पौधे रोपित करें। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सागर स्टेट काॅलोनी के सदस्यों द्वारा विधायक लारिया द्वारा सम्पूर्ण विधानसभा एवं मकरोनिया क्षेत्र में वृहद् तौर पर वृक्षारोपण कराये जाने पर साल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सागर स्टेट काॅलोनी समिति के सदस्य, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।