विधायक लारिया ने मकरोनिया में किये 28 लाख की राषि से विकास कार्यो के किये भूमिपूजन

0
66

विधायक लारिया ने मकरोनिया में किये 28 लाख की राषि से विकास कार्यो के किये भूमिपूजन

सागर:-

नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने शुक्रवार को मकरोनिया नगर पालिका के दीनदयाल नगर वार्ड एवं रामलला वार्ड में लगभग 28 लाख की राशि से निर्मित होने वाले विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। यहां पंडित दीनदयाल नगर काॅलोनी में 18.50 लाख की लागत से सीमेंट कंक्रीट रोड निर्माण किया जायेगा तो वहीं रामलला वार्ड में मेन रोड से शिवस्थली काॅलोनी तक बी.टी.रोड बनाई जाना है जिसकी लागत 08.40 लाख रूपये है। भूमिपूजन अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि चाहे गांव हो शहर हो या वार्ड विकास के लिये अच्छी सड़कें होना जरूरी है मकरोनिया क्षेत्र में शुरू से ही हमारा प्रयास रहा है कि लोगों को अपनी काॅलोनियों में आने जाने अच्छी सड़कें मिल सकें। इस मौके पर श्री लारिया ने उपस्थित ठेकेदार और नपा उपयंत्री को निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा और स्थानीय लोगों से भी कहा कि आप लोगों को गुणवत्ता में कहीं कमी दिखाई दे तो तत्काल मुझे अवगत करायें। भूमिपूजन अवसर पर पूर्व पार्षद राजा रिछारिया हरलाल साहू बाबूलाल रोहित पूर्व एल्डरमेन श्रीमति सुधा शर्मा अमित रूसल्ला पं. केशव गोस्वामी उपयंत्री अमन जैन दिनेश दक्ष श्रीमति पूनम साहू श्रीमति राधा राठौर विजय हूंका एम.के.पाण्डे राजकुमार बाथरे एम.खान एच.डी. पटैल आरती श्रीवास्तव संजू जैन सतीष राठौर विनोद रैकवार संदीप जैन आर.के.जैन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here