वार्डो का भ्रमण कर निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यों को शीघ्र कराने के निर्देश दिए
मकरोनिया क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थापित किये जाये स्वागत गेट
वार्ड एवं काॅलोनियों में नेम प्लेट आदि लगाये जाये
पेयजल की पूर्ति विभिन्न वार्डो में कराई जाये
निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं शीघ्र कराये जाये
सागर-
नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया जी द्वारा आज नगर पालिका मकरोनिया क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 एवं 7 में वृक्षारोपण किया गया। वार्ड क्रमांक 5 में सेंट मैरी स्कूल पानी की टंकी के पास वृक्षारोपण किया गया एवं पानी की टंकी के पास विधायक लारिया ने फुलवारी लगाने के निर्देश नगर पालिका अधिकारियों को दिए गए इसके उपरांत विधायक लारिया ने वार्ड क्रमांक 7 शांति रेसिडेंसी के पास वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका मकरोनिया के अधिकारी कर्मचारी गण, भाजपा मंडल अध्यक्ष, नगर पालिका के पूर्व एल्डरमेन, पूर्व पार्षद भाजपा, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व महिला मोर्चा उपस्थित रही। इसके बाद विधायक लारिया द्वारा वार्ड क्रमांक 8 दुर्गा नगर में भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी इस दौरान वार्ड वासियों ने वार्ड में सार्वजनिक स्थल पर चबूतरा एवं सेड निर्माण की मांग की। जिस पर माननीय विधायक जी द्वारा विधायक निधि से तुरंत 50000 की राशि देने की घोषणा की एवं नगर पालिका अधिकारियों को वार्ड में जिन स्थानो पर सीसी रोड निर्माण कार्य नहीं हुआ है वहां से शीघ्र निर्माण कराने एवं वार्ड में पेयजल की सुविधा के लिए बोर खनन कराए जाने के लिए कहां। इस दौरान उपस्थित नगर पालिका अधिकारी धाकड़ को विधायक लारिया ने निर्देश दिए कि मकरोनिया नगर पालिका के विभिन स्थानों पर स्वागत गेट एवं वार्ड एवं कॉलोनीयो में नाम पट्टिका ( नेम प्लेट) आदि लगाए जाये। इस दौरान उपस्थित नगर पालिका अधिकारियों कर्मचारियों ने उक्त निर्देशों को शीघ्रता से पालन कराए जाने का आश्वासन विधायक लारिया को दिया।