विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने बडतूमा को किया रोषनी से रोषन
स्ट्रीट लाईट से जगमग हुआ वार्ड क्रं. 18 बडतूमा
28 लाख रूपये की लागत से निर्मित हुई स्ट्रीट लाईट
सागर-
28 लाख रूपये की लागत से स्थापित की गई स्ट्रीट लाईट का नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने मकरोनिया नगर पालिका अतंर्गत वार्ड क्रमांक 18 बडतूमा में स्विच दबाकर स्टीªट लाईट का शुभारंभ किया। लारिया जी ने कहा कि आज बडतूमा क्षेत्र में 38 विद्युत पोल से स्ट्रीट लाईट का शुभारंभ हुआ है, मुख्य मार्ग से लेकर फोर लाईन तक इस सड़क मार्ग पर अंधेरा व्याप्त रहता था जिससे आम नागरिकों एवं वार्डवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था परंतु अब स्ट्रीट लाइटों के लग जाने से वार्डवासियों एवं इस मार्ग से आवागमन करने वालों को सुविधा हो जायेगी। कार्यक्रम के दौरान भाजपा मकरोनिया नगर मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अध्यक्ष महिला मोर्चा अध्यक्ष भाजपा के जिला एवं मंडल के कार्यकर्ता पूर्व पार्षदगण पूर्व एल्डरमेन वार्डवासी एवं आमजन उपस्थित रहे।