कोविड वॉरियर के सम्मान में अंकुर अभियान के तहत मुक्तिधाम में हुआ बृहद पौधारोपण

0
16

कोविड वॉरियर के सम्मान में अंकुर अभियान के तहत मुक्तिधाम में हुआ बृहद पौधारोपण

सागर –

नरयावली नाका मुक्तिधाम में मियावाकी पद्धति के तहत विभिन स्थानीय बनस्पतियों के 1000.हजार पौधों का रोपण हुआ इसमें नीम,बरगद,पीपल जैसे ऑक्सीजन देने वाले पौधे एवम समस्त प्रकार की लताएं, फूल देने वाले पौधे शामिल हैं।

इस आयोजन में नगर विधायक शैलेन्द्र जैन,कलेक्टर दीपक सिंह,नगर निगम कमिश्नर आर.पी.अहिरवार ,पर्यावरणविद महेश तिवारी,मिशनमुक्तिधाम पाठशाला के विद्यार्थी व शिक्षक,गायत्री परिवार की टीम,नगर निगम के कर्मचारी , 4 दर्जन युवा मौजूद रहे !

निगम कमिश्नर आर. पी.अहिरवार ने बताया कि कोविड काल मे हुई पर्यावरण की क्षति की पूर्ति को ध्यान में रखते हुए अंकुर अभियान के तहत यहां 21000 वर्ग फीट के प्लॉट पर 5000 से ज्यादा पौधे रोपे जायेंगे ।।

जिसके अंतर्गत आज 600 पौधे रोपे गए।  यह देश में अभी तक का पहला मुक्तिधाम हैं जिसमें तकनीक से पौधारोपण किया जा रहा हैं जो कि नगर पालिक निगम सागर द्वारा हो रहा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here