स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट्स को और बेहतर बनाएं -कलेक्टर सिंह
आगामी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
सागर-
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर विकास को तेजी से आगे बढाने के लिए जल्द ही कई नई परियोजनाएं लाने वाली है। शुक्रवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल दीपक सिंह ने इनकी विस्तृत समीक्षा की और प्रोजेक्ट्स को और बेहतर व उपयोगी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक आर. पी. अहिरवार और सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल सिंह राजपूत विशेषतौर पर मौजूद रहे।
कलेक्टर दीपक सिंह ने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की प्रस्तावित परियोजनाओं के प्लान की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने स्मार्ट रोड फेस-2 के प्लान का अवलोकन किया। साथ ही निर्देश दिए कि बस स्टैंड का पुनर्विकास, कॉमर्शियल हब, इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल, सिटी बस स्टॉप आदि के प्लान को प्राथमिकता पर रखें और इसके लिए जगह की उपलब्धता को गंभीरता से जांचें।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि मॉड्यूलर बस स्टॉप और ऑटो स्टैंड का काम यदि पीपीपी मोड पर हो जाए तो बहुत अच्छा है। शहर में कहीं भी ऑटो खडे होने से अव्यवस्था होती है। ऑटो स्टैंड बनने से ऑटो चालकों और जनता को सुविधा होगी। कलेक्टर सिंह ने कहा कि वृद्धाश्रम के लिए सही जगह का चयन करना जरूरी है। इसके साथ में कोई रेवेन्यू मॉडल जोडा जा सके तो बेहतर होगा, जिससे वृद्धाश्रम के संचालन में रेडक्रॉस पर अधिक आर्थिक भार नहीं आएगा। कलेक्टर सिंह ने सिटी फॉरेस्ट के आंशिक पुनर्विकास के प्लान पर कहा कि ऐसा काम होना चाहिए कि ग्रीनरी ज्यादा हो और कांक्रीट का काम बहुत कम हो।
कलेक्टर सिंह ने दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के प्लान पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि यह कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। इसके लिए अन्य केंद्रों का अध्ययन करें, जिससे न सिर्फ दिव्यांगों को सभी सुविधाएं मिल सकें, बल्कि उनकी प्रतिभा को भी निखारा जा सके। सिटी सर्विलांस, आईटीएमएस फेस-2, डिजिटल लाइब्रेरी और बायो मैथेनाइजेशन के प्लान पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिस तरह सभी वार्डों में पार्क बनाने का काम किया जा रहा है, उसी तरह हर वार्ड में छोटे-छोटे सब्जी मार्केट भी बनाए जाएं तो लोगों को बहुत सुविधा हो जाएगी।
बैठक में सीएस रजत गुप्ता, सीए श्रीमती आकांक्षा जुनेजा, असिस्टेंट प्लानर प्रवीण चौरसिया, पीएमसी टीम लीडर संजय केडिया सहित संबंधित एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।