गर्भवती माताओं का कोविड वैक्सीनेशन का शुभारंभ कलेक्टर द्वारा जिला दिव्यांग एवं पुर्नवास केन्द्र जिला चिकित्सालय में  किया  गया

0
38

गर्भवती माताओं का कोविड वैक्सीनेशन का शुभारंभ कलेक्टर द्वारा जिला दिव्यांग एवं पुर्नवास केन्द्र जिला चिकित्सालय में  किया  गया

सागर-

आज शुक्रवार को जिला दिव्यांग एवं पुर्नवास केन्द्र जिला चिकित्सालय सागर में कलेक्टर , दीपक सिंह द्वारा गर्भवती माताओं का कोविड 19 वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया । साथ में डॉ.सुरेश बौद्ध मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर , डॉ आरडी गायकवाड़ सिविल सर्जन सागर , डॉ.एस.आर.रोशन जिला टीकाकरण अधिकारी सागरडॉ . ज्योति चौहान स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक ठाकुर , आरएमओ.डॉ ललिता पाटिल स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ.एम.एल जैन डीएचओ -3 कपिलदेव पाराशर डीपीएम , जाली शाबू डीपीएचएनओ , चिकित्सक स्टाफ नर्स एएनएम , आशा कार्यकर्ता अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें ।

कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा टीकाकरण स्थल पर गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अपने समक्ष करा प्रतीक्षा कक्ष आवजर्वेशन रूम , अन्य व्यवस्थाओं निरीक्षण किया तत्पश्चात् उपस्थित पत्रकारों से वार्ता की और बताया कि जिले में जिला चिकित्सालय सागर बुदेलखंड मेठीकल कॉलेज सागर एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सिविल अस्पतालों में प्रत्येक शुकवार एवं मंगलवार को एएनसी क्लीनिक पर गर्भवती माताओं का कोविड -19 टीकाकरण किया जावेगा ।

कोरोना की तीसरी लहर से गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराने से वह स्वय एवं गर्भ में पल रहा शिशु को कोरोना के संक्रमण से बचाव किया जा सके ताकि माँ और बच्चे को सुरक्षित किया जा सके । कोविड -19 टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं साथ ही गर्भवती मालाओं का “ सुमन हेल्प डेस्क के द्वारा फोन के माध्यम से जिनकस टीकाकरण हुया है उन गर्भवती महिलाओं का फॉलोअप किया जावेगा । वैक्सीन लगवाने के पूर्व एवं बाद में भी कोविड -19 के निर्देशों का पालन जरूर करें जैसे- मॉस्क पहनना , बार – बार हाथ धोते रहना , दो गज की दूरी एवं भीड़ – भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here