नगर की स्वछता का निरीक्षण व स्वच्छ्ता कर्मियों से मिलने
साइकिल से निकलें निगमायुक्त सागर
सागर –
बुधवार सुबह 6 बजे हेलमेट पहना, मास्क लगाया, उठाई साइकिल और निकल पड़े शहर की गलियों में निरीक्षण करने ।
आज सुबह निगम आयुक्त आर.पी अहिरवार द्वारा साइकिल से शहर भ्रमण कर अलग-अलग क्षेत्रो के सफाई कर्मियों से सीधी बात कर उनके काम के साथ सेहत व परिवार के हालचाल लेते हुए उनकी समस्याएं भी सुनी। साथ ही दुकानदारों को दुकान के बाहर डस्टबिन रखने,मास्क ,वैक्सीन , तीसरी लहर को रोकने आदि के सम्बंध में चर्चा की इस तरह सिविल लाइन, कृष्णगंज ,बस स्टेंड, गोपलगंज, तहसीली आदि क्षेत्र का भृमण करते हुए 10 किलोमीटर साइकिल चलाकर लोगों को साइकिल चलाने हेतु भी जागरूक किया।
गौरतलब है कि निगमायुक्त आर.पी अहिरवार ने साइकिल को अपनी दिनचर्या में शामिल किया हुआ हैं। उनका कहना हैं कि साइकिल से खुद के सेहत के साथ पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलता हैं। साइकिल से सड़क व नगर को बारीकी से देखने,समझने, लोगो से मिलने में आसानी होती हैं।
अक्सर फोरव्हीलर में यह सम्भव नहीं हो पाता। छोटे दुकानदारों व आम लोगो से मिलने हेतु हमें उनके बीच जाना होता हैं। साथ ही शहर की छोटी गलियों में साइकिल से जाना सुलभ हैं इसके अलावा साइकिल से सफर करने पर आम व्यक्ति के मन मे अपनी समस्या को जनसेवक के साथ साझा करने में कोई संकोच नहीं रह जाता दुसरे शब्दो मे कहें तो एक प्रशासनिक अधिकारी एवम आम व्यक्ति के बीच की खाई या फासले पर सादगी का सेतु बन जाता हैं अतः पिछले 2 वर्षों से साइकिल से निरीक्षण जारी हैं एवम आगे भी जारी रहेगा।