लूट, डकैती व चेारी जैसे गंभीर मामलों मे फरार 10000 रू के इनामी आरोपी को राहतगढ पुलिस ने किया गिरपतार

लूट, डकैती व चेारी जैसे गंभीर मामलों मे फरार 10000 रू के इनामी आरोपी को राहतगढ पुलिस ने किया गिरपतार

सागर-   

                        थाना राहतगढ़ के अपराध क्रमांक 136/21 धारा 457,380 ताहि, अप क्र 189/21 धारा 457,380, 511.427 एवं अप क्र 219/21 धारा 399,402 ताहि 25/27 आर्म्‍स एक्ट 25(1-B)(b) आर्म्‍स एक्ट एवं थाना खुरई ग्रामीण के अप क्र 132/21 धारा 147,148,149,323,307 भादवि के फरारी इनामी आरोपी रिज्जू उर्फ रिजवान कुरैशी पिता शब्बीर हसन कुरैसी उम्र 30 साल निवासी बरौदिया नौनागिर थाना खरई जिला सागर के विरुद्ध उक्त तीनो अपराधों मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आम जनता का सहयोग प्राप्त करने हेतु 10000 रुपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था।

                        आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन मे विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश पतारसी लगातार की जा रही थी। दिनांक 29.06.21 को आरोपी रिज्जू उर्फ रिजवान कुरैशी पिता शब्बीर हसन कुरैसी उम्र 30 साल निवासी बरीदिया नौनागिर थाना खुरई जिला सागर को गिरफ्तार कर ग्राम वटयावदा जैन मंदिर से चोरी का मशरुका बरामद करने मे सफलता हासिल की गई। साथ ही आरोपी से पूछताछ के आधार पर अपक्र 219/21 के फरार पांचवे आरोपी राजेन्द्र पिता रामसेवक अहिरवार निवासी बारोदिया नोनागिर थाना खुरई ग्रामीण को दिनांक 29.06.21 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

                        आरोपीगण का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर आरोपियो से पूछताछ की गई जिसने थाना राहतगढ एवं थाना खुरई देहात के मंदिरों मे चोरी करना बताया है। उक्त आरोपीगणों की टीम के 03 सदस्य पूर्व मे गिरफ्तार किये गये थे जो जेल मे परिरूद्ध है। आरोपीगणों से अन्य चोरी की जानकारी हेतु पूछताछ की जा रही है।

            यह कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर अतुल सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (बीना ) सागर विक्रम सिंह एवं एसडीओपी राहतगढ दिनेश सिंह बैस, एसडीओपी खुरई सुमित किरकिट्टा के निर्देशन मे थाना राहतगढ एवं खुरई ग्रामीण की टीम जिसमे थाना प्रभारी कार्य निरी.आनंद राज, उनि अतुल त्रिपाठी, उनि धर्मेन्द्र सिंह लोधी,आर 1292 अकलेश,आर 1610 संदीप यादव तथा थाना खुरई ग्रामीण के थाना प्रभारी उप निरी, शैलेन्द्र सिंह राजावत, कार्य प्रआर 265 अमित चौबे, आर 174 मंजीत, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अभी तक बरामद किये गये माल का विवरण – अप क्र 136/21 धारा 457,380 ताहि मे दान पेटी एवं 4200 रुपये आरोपी से जप्त किये गये।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top