संत रविदास वार्ड में विधायक शैलेंद्र जैन ने ₹10 लाख की लागत से बनने वाले समुदायिक भवन का किया शिलान्यास
सागर-
सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने संत रविदास वार्ड गरीब बस्ती करीला में में 10 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास वार्ड शहर का सबसे बड़ा वार्ड है और इस नाते इस वार्ड में सबसे ज्यादा कार्य करना हमारा दायित्व पिछले सप्ताह ही हम लोगों ने माननीय नगरी प्रशासन मंत्री जी की उपस्थिति में 1 करोड़ रुपए की लागत की सड़क का लोकार्पण किया है और आज 10 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास कर रहे हैं और अगले सप्ताह ही तीन करोड़ रुपए की लागत की बहुप्रतीक्षित मोती नगर चौराहा से शुरू होकर भाग्योदय तक जाने वाली सीसी रोड पर बस ब्लॉक एवं नाली का शिलान्यास माननीय मंत्री जी की उपस्थिति में करेंगे
उन्होंने कहा कि यह वह क्षेत्र है जहां पर लोग अपने सामाजिक एवं धार्मिक तथा अन्य कार्यक्रमों के लिए किसी भी मैरिज हॉल या अन्य स्थानों का उपयोग किराए पर लेकर नहीं कर सकते हैं यहां वह वर्ग निवास करता है जो प्रतिदिन कमा कर अपनी जीविका चलाता है उन्हें सामुदायिक भवन एक वरदान के स्वरूप हैं जो उनके कार्यक्रमों के लिए सहज सुलभ स्थान उपलब्ध हो जाता है, उन्होंने कहा कि पूर्व में हम सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए ₹5 लाख की राशि देते थे अब हमने इसे 10 लाख रुपए कर दिया है और जल्द ही हम इसे बढ़ाकर 15 और ₹20 लाख कर देंगे इस अवसर पर पूर्व पार्षद चेतराम अहिरवार मंडल अध्यक्ष रितेश मिश्रा प्रभु दयाल साहू राजू तिवारी अंकित विश्वकर्मा अमित बिट्टू सोनी संदीप साहू सपना तिवारी किरण अहिरवार जगभान बुंदेला उपस्थित रहे।