सागर नगर में विशाल वैक्सीनेशन कैंप का हुआ आयोजन
सागर-
आज दिनांक 26 जुलाई 2021 को प्रातः 10ः30 बजे से कोरोना महामारी के रोकथाम एवं बचाव हेतु स्वामी विवेकानन्द विष्वविद्यालय सिरौंजा सागर में 600 डोस के कोविड-टीकाकरण कोवेक्सीन, कोविषील्ड के प्रथम एवं द्वितीय टीके का विषाल वैक्सीनेषन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विष्वविद्यालय से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों खेजराबाग, सानौंधा, पथरिया जाट, सिरौंजा इत्यादि ग्रामीण वासियों ने, सागर नगर के सिविल लाईन, गोपालगंज, मकरोनिया, सागर स्टेट, तहसीली इत्यादि क्षेत्रों के नगरवासियों ने वैक्सीनेषन कैम्प में पंजीयन करवाकर प्रथम एवं द्वितीय टीका लगवाया। इसके साथ ही विष्वविद्यालय के समस्त कर्मचारियों एवं छात्रों के साथ उनके परिवारजनों, परिचितो ने भी बढ़ चढ़कर वैक्सीनेषन कराया। पूर्व से ही विष्वविद्यालय परिवार जन-सेवा के कार्यों में अपनी सहभागिता दिखाता आया है और विगत 2 वर्षों से कोरोना महामारी के समय 100 बिस्तरों का सर्वसुविधा युक्त अस्पताल निःषुल्क कोरोना पीड़ितों के ईलाज के लिए प्रषासन को सौंपा गया, और आज भी 600 टीको के विषाल वैक्सीनेषन कैम्प का आयोजन कर जन-सेवा ही सर्वोच्च सेवा है, का परिचय दिया। कोरोना संक्रमण काल में शहर वासियों की मदद के लिए हमेषा तैयार रहे समाजसेवी एवं विष्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डाॅ. अनिल तिवारी ने जनता से अपील की है कि भारत सरकार द्वारा कोरोना मुक्त भारत के अभियान को सफल बनाने के लिए वैक्सीनेशन कराएं एवं कोरोना गाईन का पालन करें।